महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे की गैरमौजूदगी में हो रहे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मराठी वोटों को रिझाने के लिए भाजपा-शिवसेना बाला साहेब का कार्ड खेल रही हैं। प्रचार अभियान में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बाला साहेब ठाकरे के प्रति श्रद्घा व्यक्त करने के लिए शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। शिवसेना सुप्रीमो उद्घव ठाकरे के बेटे और पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन तोड़कर भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 06 Oct 2014 09:28 AM (IST)
तासगांव/सांगली [महाराष्ट्र]। महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे की गैरमौजूदगी में हो रहे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मराठी वोटों को रिझाने के लिए भाजपा-शिवसेना बाला साहेब का कार्ड खेल रही हैं। प्रचार अभियान में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बाला साहेब ठाकरे के प्रति श्रद्घा व्यक्त करने के लिए शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। शिवसेना सुप्रीमो उद्घव ठाकरे के बेटे और पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन तोड़कर भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है।
शनिवार से महाराष्ट्र में विभिन्न रैलियों को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना पर चुप्पी साधे रखी थी। रविवार को उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने पूर्व सहयोगी दल के खिलाफ कोई शब्द नहीं बोलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बाला साहेब ठाकरे की गैरहाजिरी में महाराष्ट्र में यह पहला विधानसभा चुनाव है। मैंने तय किया है कि मैं बाला साहेब के प्रति आदर व्यक्त करने के लिए शिवसेना के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलूंगा।'
मोदी के भाषण के कुछ घंटे बाद ही नासिक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने शिवसेना से हाथ मिलाकर महाराष्ट्र में अपनी ताकत बढ़ाई। अब जब पार्टी केंद्र में सत्ता हासिल कर चुकी है तो उसने शिवसेना से गठबंधन तोड़ दिया। आदित्य ने कहा कि ऐसा करके भाजपा ने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है।मराठी मानुस को लुभाने की कोशिश
मोदी ने चुनावी भाषषणों में मराठी वोट बैंक पर निशाना साधते हुए मराठी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले वह रायगढ़ के किले पर गए थे और शिवाजी की मूर्ति के पास बैठे थे। मोदी ने कहा, 'वाजपेयी सरकार ने मुंबई हवाई अड्डे और विक्टोरिया टर्मिनल का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा।'गठबंधन बचाते तो सच्ची श्रद्वांजलि : शिवसेना
मोदी के बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी हमें भी प्रिय हैं। हम भी उनके प्रति आदर सम्मान रखते हैं, लेकिन अगर 25 साल पुराना गठबंधन बनाए रखते तो यह बाला साहेब के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि होती।पवार में शिवाजी के गुण नहीं : मोदी सांगली की रैली में मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और राकांपा पर जमकर निशाना साधा। खासकर राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पवार बताएं कि इस इलाके में चीनी मिलें बंद क्यों हुई? जबकि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में हिस्सेदार थी और वे खुद केंद्र में कृषिष मंत्री थे।मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा का चरित्र एक जैसा ही है। दोनों दो दल हैं, लेकिन उनका दिल एक है। उन्होंने कहा कि पवार में शिवाजी के चरित्र के गुण नहीं आ सकते। अगर वे शिवाजी की सिंचाई योजना से सीख लेते तो महाराष्ट्र में किसान खुदकुशी नहीं करते।
पढ़ें: मोदी ने कांग्रेस-राकांपा पर साधा निशाना, शिवसेना पर मौनमुंबई में प्रांतवाद के झगड़े अब नहीं चलेंगे: पीएम मोदी