Move to Jagran APP

पकड़ा गया जंगल का राजा, साबित हुआ अपराध

जंगल के राजा का अपराध पहली बार पकड़ में आया है। साथ ही इस बार अपराध के लिए कैद की सजा भी हुई है, और इसे जूनागढ़ के सक्‍करबाग चिड़ियाघर में रखा गया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 09:17 AM (IST)

जूनागढ़ (एएनआई)। जूनागढ़ के जंगल के राजा का जुर्म साबित हो गया और अब उसे कैद कर लिया गया है। इस आदमखोर शेर को अभी सक्करबाग चिड़ियाघर के पिंजड़े में रखा गया है।

जूनागढ़ विभाग के जंगल संरक्षक प्रमुख एपी सिंह ने कहा, 'अब तक हमने 13 शेरों को पकड़ा है और उन्हें रेस्क्यू सेंटर में रखा है। उनके मल की जांच वहां की जा रही है।'

चिड़ियाघर में शेर ने किया छोटे से बच्चे पर हमला

उन्होंने बताया कि 15 शेरों के एक झुंड द्वारा एक आदमी को मारा गया था हमने एक को पकड़ा और उसे आदमखोर पाया। अभी हमने उसे सक्करबाग चिड़ियाघर में भेज दिया है। हमने पूरे झुंड को पकड़ने का निर्णय लिया है।

जंगल के राजा को उम्र कैद, खुली हवा में नहीं अब ताउम्र पिंजरे में