Move to Jagran APP

उद्धव बोले, मोदी को पहले ही दे चुका हूं शुभकामना

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। नरेंद्र मोदी को लेकर 24 घंटे में ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सुर बदल गए। शुक्रवार को मोदी का नाम सुनने पर थोड़ा चिढ़े दिखे उद्धव ने शनिवार को कहा कि वह तो पहले ही उन्हें शुभकामना दे चुके हैं। मीडिया पर बयान को गलत रूप से पेश करने का आरोप मढ़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब आप ही कहेंगे कि उद्धव ने यू टर्न ले लिया।

By Edited By: Updated: Sat, 20 Jul 2013 10:17 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। नरेंद्र मोदी को लेकर 24 घंटे में ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सुर बदल गए। शुक्रवार को मोदी का नाम सुनने पर थोड़ा चिढ़े दिखे उद्धव ने शनिवार को कहा कि वह तो पहले ही उन्हें शुभकामना दे चुके हैं। मीडिया पर बयान को गलत रूप से पेश करने का आरोप मढ़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब आप ही कहेंगे कि उद्धव ने यू टर्न ले लिया।

शुक्रवार के उनके रुख पर पूछने पर उद्धव ने कहा, 'मैंने शुक्रवार को जब कहा था कि देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है तो मैं कांग्रेस के संदर्भ में बोल रहा था, जो अभी सत्ता में है। मैं कांग्रेस के बारे में बात कर रहा था।' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद मीडिया से ठाकरे ने कहा, 'प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की जिम्मेदारी पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की है। फिर वह अपने सहयोगियों जैसे शिव सेना और अकाली दल से सलाह करेगी।'

मोदी के बारे में ठाकरे ने कहा कि जब गुजरात के मुख्यमंत्री भाजपा की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनने के बाद उनके निवास पर आए थे तभी उन्हें 'शुभकामना' दे दी थी। एक सवाल के जवाब में ठाकरे ने राम मंदिर जैसे हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों के चुनाव में छा जाने की संभावनाओं को नकार दिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के कुशासन' के कारण आम लोग जिन कठिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उन पर जोर दिया जाना चाहिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर