शनि शिगनापुरः हाई कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से लागू करेंगे- देवेंद्र फडणवीस
शनि शिंगनापुर मंदिर में महिलाअों के प्रवेश मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम हाई कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से लागू करेंगे, हिंदू संस्कृति में भेदभाव के लिए जगह नहीं है।
मुंबई। शनि शिंगनापुर मंदिर में महिलाअों के प्रवेश मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम हाई कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से लागू करेंगे, हिंदू संस्कृति में भेदभाव के लिए जगह नहीं है। साथ ही मैं लोगों से यह अपील करना चाहता हूं कि सिर्फ लोकप्रियता के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगाड़ें।
गौरतलब है कि बांबे हाई कोर्ट के निर्देश एवं राज्य सरकार के आश्वासन के बावजूद भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड शनिवार को शनि मंदिर के चबूतरे तक नहीं जा सकी। स्थानीय ग्रामीणों ने शनि चबूतरे की जबर्दस्त घेराबंदी कर रखी थी। टकराव टालने के लिए पुलिस भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को हिरासत में लेकर मंदिर परिसर से दूर ले गई।बांबे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह हिंदू पूजास्थल (प्रवेश अधिकार) अधिनियम, 1956 के तहत महिलाओं को शनि मंदिर के चबूतरे तक जाने का अधिकार दिलवाए। इसके अनुसार पूजास्थल में किसी का प्रवेश रोकने पर छह माह की कैद का प्रावधान है।
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को इस आशय के निर्देश भेज भी दिए थे। लेकिन अहमदनगर के शिंगणापुर गांव स्थित शनि मंदिर न्यास के सदस्य एवं ग्रामीण 400 साल से चली आ रही परंपरा में बदलाव के लिए तैयार नहीं दिखे। उन्होंने भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई एवं उनके साथियों को मंदिर के चबूतरे पर जाने से रोकने के लिए तगड़ी घेराबंदी कर रखी थी। गांव की महिलाएं एवं बच्चे घेराबंदी करने में सबसे आगे थे।