Move to Jagran APP

...तो लाहौर में बैठकर कुछ ऐसी बातें कर रहे थे मोदी और नवाज शरीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पाकिस्तान जाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अब उन बातों का खुलासा भी कम रोचक नहीं है, जो नवाज शरीफ के लाहौर स्थित घर में बैठकर दोनों के बीच हुई।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2015 03:21 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पाकिस्तान जाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अब उन बातों का खुलासा भी कम रोचक नहीं है, जो नवाज शरीफ के लाहौर स्थित घर में बैठकर दोनों के बीच हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शरीफ के घर में बैठकर मोदी ने कहा, अब तो यहां आना-जाना लगा रहेगा। इस पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, ये आपका ही घर है।

इससे पहले जब लाहौर हवाई अड्डे से पाकिस्तानी वायुसेना के विशेष विमान से मोदी और शरीफ एक साथ उनके घर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों से शरीफ ने मोदी का परिचय कराया। मोदी अनायास ही पूछ बैठे, 'आपका सारा परिवार यहां रहता है?' इस पर नवाज ने हां में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उनके कुनबे के करीब 70 से 80 लोग यहां रहते हैं।

इस दौरान शरीफ ने अपनी मां का परिचय भी मोदी से कराया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अभिवादन स्वरूप शरीफ की मां का पैर छू लिया। सूत्रों का कहना है कि शरीफ की नातिन मेहरुनिसा (मरियम नवाज शरीफ की बेटी) के मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें साड़ी और कुछ तोहफे भी भेंट किए।

भारत-पाक के रिश्तों के बनने-बिगड़ने की कड़ी में एक और नायाब मोड़ लाकर मोदी ने दोनों पीएम की इस मुलाकात को बहुत ही सरल और सहज रूप दे दिया। मोदी ने शुक्रवार की सुबह काबुल से ही यह ट्वीट करके दुनिया को चौंका दिया था कि वह लाहौर जाएंगे और शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन की बधाई देंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मोदी की लाहौर यात्रा और बातचीत दोनों ही पड़ोसी मुल्कों के बीच सौहार्द कायम करने का जरिया बने। पिछले 11 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है।

पढ़ेंः डोजियर की बाधा हटी, तो चल पड़ा बातचीत का सिलसिला