Move to Jagran APP

क्या कम हो गई है मोदी लहर? जानिए, जनता की राय

लोकसभा चुनाव में सफलता के झंडे गाड़ने वाली भाजपा को उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ी। उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सब के मन में बार-बार ये सवाल कौंधने लगा कि क्या मोदी लहर कम हो गई है। इस सवाल काजवाब ढूंढ़ने के लिए जागरण डॉट कॉम ने कई सर्वे कराए। तो आइए जानते हैं कि इन सर्वे से क्या तथ्य निकल कर बाहर आए हैं

By Edited By: Updated: Tue, 23 Sep 2014 12:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में सफलता के झंडे गाड़ने वाली भाजपा को उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ी। उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सब के मन में बार-बार ये सवाल कौंधने लगा कि क्या मोदी लहर कम हो गई है। इस सवाल काजवाब ढूंढ़ने के लिए जागरण डॉट कॉम ने कई सर्वे कराए। तो आइए जानते हैं कि इन सर्वे से क्या तथ्य निकल कर बाहर आए हैं।

जागरण डॉट कॉम ने इस सवाल के लिए अपने पाठकों से कई सवाल पूछे, जिसके जबाव में हमें हजारों प्रतिक्रियाएं मिलीं। हमने पूछा था कि

जनता का भरोसा जीतने में कितनी सक्षम रही सरकार ?

इस सवाल के जवाब में हमें अब तक 14,750 मत मिले। इनमें से 42.76 फीसद यानी 6307 लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने जनता का भरोसा जीतने के मामले में अब तक बेहतरीन काम किया है। जबकि 22.45 फीसद लोगों ने इसे अच्छा, 13.24 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 11.93 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 9.61 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार का प्रदर्शन खराब बताया है। अब इन सबका औसत निकालें तो इस मामले में मोदी सरकार को सी प्लस की रेटिंग दी जा सकती है। यानी जनता का भरोसा जीतने में मोदी सरकार ने अब तक ठीक काम किया है।

पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने में कितनी सक्षम रही है मोदी सरकार?

इस सवाल के जवाब में भी अब तक हमें कुल 4114 मत मिल चुके हैं। जिनमें से 54.31 फीसद यानी 2249 लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने में बेहतरीन काम किया है। जबकि 19.13 फीसद लोगों ने अच्छा, 10.92 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 7.70 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 7.94 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार के प्रदर्शन को खराब बताया है। अब इन सबका औसत निकालें तो इस मामले में मोदी सरकार को बी रेटिंग दी जा सकती है। यानी पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने में मोदी सरकार ने अब तक अच्छा काम किया है।

आपदा प्रबंधन और राहत कार्यो में कितनी दक्ष मोदी सरकार ?

इस सवाल के जवाब में हमें अब तक कुल 3,954 मत मिल चुके हैं। जिनमें से 66.06 फीसद यानी 2,612 लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने आपदा प्रबंधन और राहत कार्यो के मामले में बेहतरीन काम किया है। जबकि 16.34 फीसद लोगों ने अच्छा, 7.21 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 4.88 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 5.51 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार के प्रदर्शन को खराब बताया है। अब इन सबका औसत निकालें तो इस मामले में मोदी सरकार को बी रेटिंग दी जा सकती है। यानी इस मामले में मोदी सरकार ने अब तक अच्छा काम किया है।

मोदी सरकार की विदेशी निवेश की नीति कितनी सही ?

इस सवाल के जवाब में अब तक हमें 3,958 मत मिल चुके हैं। जिनमें से 67.38 फीसद यानी 2,667 लोगों का मानना है कि मोदी सरकार की विदेशी निवेश की नीति बेहतरीन है। जबकि 14.18 फीसद लोगों ने अच्छा, 7.33 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 3.76 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 6.72 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार नीति को खराब बताया है। अब प्राप्त मतों के आधार पर औसत की बात करें तो मोदी सरकार की विदेशी निवेश की नीति अच्छी है।

देश के चौतरफा विकास की ओर सरकार कितनी तेजी से बढ़ रही है ?

इस सवाल के जवाब में अब तक हमें 16,062 मत मिले। जिनमें से 55.50 फीसद यानी 8,915 लोगों का मानना है कि देश के चौतरफा विकास की ओर मोदी सरकार के कदम बेहतरीन हैं। जबकि 16.97 फीसद लोगों ने अच्छा, 9.59 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 9.96 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 7.98 फीसद लोगों ने देश के चौतरफा विकास के मामले में सरकार की गति को खराब बताया है। अब प्राप्त मतों के आधार पर औसत की बात करें तो मोदी सरकार की विकास की रफ्तार अच्छी है।

सरकार के भ्रष्टाचार पर काबू पाने के प्रयास कितने प्रभावी रहे?

इस सवाल के जवाब में अब तक हमें 15,384 मत मिलें। जिनमें से 31.83 फीसद यानी 48,96 लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार पर काबू पाने के सरकार के प्रयास बेहतरीन ढंग से प्रभावी रहे हैं। जबकि 22.32 फीसद लोगों ने अच्छा, 16.76 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 15.46 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 13.64 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार के प्रयास को खराब बताया है। अब प्राप्त मतों के आधार पर औसत की बात करें तो भ्रष्टाचार रोकने में मोदी सरकार का प्रयास ठीक-ठीक प्रभावी रहा है।

कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को कितना पुख्ता कर पाई सरकार?

इस सवाल के जवाब में अब तक हमें 14,998 मत मिलें। जिनमें से 23.76 फीसद यानी 35,63 लोगों का मानना है कि कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामले में मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है। जबकि 21.13 फीसद लोगों ने अच्छा, 21.27 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 19.26 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 14.58 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार के प्रदर्शन को खराब बताया है। अब प्राप्त मतों के आधार पर औसत की बात करें तो इस मामले में मोदी सरकार का प्रयास ठीक-ठीक ही रहा है।

डिफेंस और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के फैसले कितने सफल रहे?

इस सवाल के जवाब में अब तक हमें 14,638 मत मिल चुके हैं। यहां 49.44 फीसद यानी 72,37 लोगों का मानना है कि डिफेंस और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के मोदी सरकार के फैसले बेहतरीन रहे हैं। जबकि 20.71 फीसद लोगों ने अच्छा, 12.54 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 8.37 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 8.94 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार के फैसले को खराब बताया है। अब प्राप्त मतों के आधार पर औसत की बात करें तो इस मामले में मोदी सरकार के फैसले अच्छे रहे हैं।

बढ़ती महंगाई को काबू पाने में कितनी कारगर साबित हुईं सरकार की नीतियां?

इस सवाल के जवाब में अब तक हमें 14,685 मत मिलें। जिनमें से 27 फीसद यानी 39,65 लोगों का मानना है कि बढ़ती महंगाई को काबू में करने की सरकार की नीतियां बेहतरीन हैं। जबकि 22.69 फीसद लोगों ने इसे अच्छा, 17.81 फीसद लोगों ने ठीक-ठाक, 14.74 फीसद लोगों ने उम्मीद से कम व 16.76 फीसद लोगों ने इस मामले में सरकार की नीतियों को खराब बताया है। अब प्राप्त मतों के आधार पर औसत निकालें तो महंगाई को काबू में करने की मोदी सरकार की नीतियां ठीक-ठीक रही हैं।

पढ़ें: 120 दिन में ही उतर गया मोदी का नशा : अजित सिंह

पढ़ें: पीएम का कर्नाटक दौरा, कार्यक्रम में हूटिंग न करने का फरमान