कश्मीर की बात करने वाला पाक बलूचिस्तान में बरपा रहा जुल्म: पर्रीकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता करने की जगह बलूचिस्तान के बारे में सोचना चाहिए।
चेन्नई (पीटीआई)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने आतंकवाद के मुद्दे और अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दमनकारी तरीके को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर की बात करता है जबकि गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान में लोगों पर अत्याचार होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस हद तक आतंकवाद की समस्या झेल रहा है कि 10 आतंकियों को उसने हमारे यहां भेजा जबकि उसके यहां विस्फोट में 70-80 लोग मारे गए।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र देश है जो खुद अपने नागरिकों पर बम बरसाता है। कश्मीर में जारी अशांति पर पर्रीकर ने कहा कि राज्य के युवाओं को उनकी ऐतिहासिक और अच्छी बातों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। इससे काफी बदलाव आ सकता है। रक्षा मंत्री चिन्मय मिशन के कार्यक्रम को शनिवार को संबोधित कर रहे थे।
मनोहर पर्रीकर से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
कभी मूकदर्शक था भारत, लेकिन आज हम कहते हैं दुनिया सुनती है: सुषमा
कश्मीर मसले से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
पाक अत्याचार पर बलुचिस्तानियों ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार