कौन थी गीतिका शर्मा, जानिए अरुणा चड्ढा का इतिहास
गीतिका शर्मा ने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया था। गीतिका ने 18 अक्टूबर, 2006 को कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्यू 'वाइन किया। 28 अगस्त, 2008 को उसे सीनियर केबिन क्यू प्रमोट किया गया। 31 मार्च, 200
By Edited By: Updated: Fri, 10 May 2013 09:12 PM (IST)
नई दिल्ली। गीतिका शर्मा ने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया था। गीतिका ने 18 अक्टूबर, 2006 को कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्यू ज्वाइन किया। 28 अगस्त, 2008 को उसे सीनियर केबिन क्यू प्रमोट किया गया। 31 मार्च, 2009 को उसे कोआर्डिनेटर बना दिया गया। 22 मई, 2010 को गीतिका ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था।
साल 2006 से 2010 के बीच गीतिका शर्मा इस कदर प्रताड़ित हो चुकी थी कि उसने आखिरकार मौत का रास्ता चुन लिया। हरियाणा का पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। आरोप है कि कांडा लगातार गीतिका पर नजर रखता था और उसे अकेला नही छोड़ता था। तंग आकर गीतिका कांडा से हर हालत में पीछा छुड़ाना चाह रही थी, लेकिन कांडा उस पर लगातार कुछ दस्तावेज साइन करने का दबाव बना रहा था। गीतिका का शारीरिक शोषण हुआ था। पुलिस को शक है कि शायद इसी वजह से गीतिका शर्मा ने मौत का रास्ता चुना। एमडीएलआर एयरलाइंस की नौकरी छोड़ कर वह दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस में ट्रेनिंग के लिए चली गई, लेकिन वहां भी कांडा ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। कांडा वहां भी उसे फोन कर परेशान करता था। उसने अमीरात एयरलाइंस को ई मेल कर उस पर तरह-तरह के आरोप लगाए, साथ ही उसके चरित्र पर भी सवाल खड़ा किया था। इसके बाद कंपनी ने गीतिका को बर्खास्त कर दिया।
प्रोफाइल अरुणा चड्ढा गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की सहयोगी अरुणा चड्ढा भी सह आरोपी है।
गौरतलब है कि अरुणा चड्ढा, गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। इसी कंपनी में गीतिका एयर होस्टेस थी। जिसका कांडा शोषण करता था और अरुणा चड्ढा उसे इस काम में मदद करती थी। स्पष्ट कहें तो अरुणा की भूमिका एक मध्यस्थ की थी। गीतिका शर्मा ने अपनी सुसाइड नोट में अरुणा का नाम भी लिखा था और उसे भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में अरुणा भी गोपाल कांडा के साथ जेल में बंद है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर