Move to Jagran APP

शिवसेना ने ली पाक की चुटकी, 'ओसामा की हत्या के वक्त कहां था साहस'

भारतीय सेना द्वारा म्यांमार में घुसकर उग्रवादियों को मारने के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर शिवसेना ने चुटकी ली है। उसने पूछा है कि इस समय बड़ी-बड़ी बातें करने वाला पाक ओसामा बिन लादेन की हत्या के समय चुप क्यों था?

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Fri, 12 Jun 2015 09:57 PM (IST)

मुंबई । भारतीय सेना द्वारा म्यांमार में घुसकर उग्रवादियों को मारने के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर शिवसेना ने चुटकी ली है। उसने पूछा है कि इस समय बड़ी-बड़ी बातें करने वाला पाक ओसामा बिन लादेन की हत्या के समय चुप क्यों था?

'सामना' में शुक्रवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान को सबसे पहले दुनिया को यह बताना चाहिए कि 2011 में ओसामा की हत्या के समय उसने चुप्पी क्यों साध ली थी? उस समय अमेरिका के खिलाफ बोलने का वह साहस क्यों नहीं जुटा सका, जब उसके सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर खूंखार आतंकी को मार डाला? म्यांमार में भारतीय सेना के ऑपरेशन से सीख लेने के बजाय वह भारत को चेतावनी दे रहा है। इस तरह की भाषा उसे शोभा नहीं देती। भारत द्वारा सीमापर आतंकियों को घुसकर मारने पर पाक के आंतरिक मंत्री निसार अली खान ने कहा था कि पाकिस्तान म्यांमार नहीं है। हमारी सेना किसी तरह के दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम है।

उग्रवादियों को घेर रही म्यांमार की सेना, भारत में हाईअलर्ट

भारत ने पाक को चेताया, कहा- कार्रवाई के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं