हंदवाड़ा-कुपवाड़ा की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हंदवाड़ा और कुपवाड़ा मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के युवाओं व उनके अभिभावकों से शांति कायम करने में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि हंदवाड़ा और कुपवाड़ा की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और तकनीक विश्व विद्यालय जम्मू के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद जम्मू विश्वविद्यालय में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि राज्य के विकास के लिए शांति बहाल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के लोगों विशेषकर युवाओं व उनके अभिभावकों से अपील करती हूं कि वे शांति कायम करने में अपना सहयोग दें। अगर कहीं अन्याय होता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री से हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में हुई हिंसा में पांच लोगों के मारे जाने की घटना से संबंधित जब प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटनाओं में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में शांति होगी तो विकास, खुशहाली आएगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग खुशहाल जिंदगी व्यतीत करेंगे।
भगवान न करे अगर शांति न हो तो लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए मैं युवाओं, उनके अभिभावकों से यह अपील कर रही हूं कि वे राज्य में विकास के लिए शांति बहाल करने में मदद दें।
हिंसा के पीछे साजिश: उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में हुई हिंसा के पीछे साजिश है। दीक्षांत समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में डॉ. निर्मल ने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी और जन विरोधी तत्व अफवाहें फैला रहे हैं, जिसके चलते हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तभी संभव हो सकता है जब राज्य में शांति हो और यह हम सबकी जिम्मेदारी है।