Move to Jagran APP

मोदी दीवाली पर करेंगे पैकेज का एलान

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में पुनर्वास एवं राहत कार्याें के लिए उन्हें सौंपे गए राहत पैकेज के प्रस्ताव को मंजूरी देकर इसका एलान करेंगे।

By Edited By: Updated: Wed, 22 Oct 2014 11:07 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर जागरण ब्यूरो। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में पुनर्वास एवं राहत कार्याें के लिए उन्हें सौंपे गए राहत पैकेज के प्रस्ताव को मंजूरी देकर इसका एलान करेंगे। प्रधानमंत्री गुरुवार को श्रीनगर में बाढ़ पीडि़तों के साथ दीवाली मनाने आ रहे हैं।

श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर तोशामैदान में सेना के एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उमर ने कहा कि हमने बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई और राहत कार्याें के लिए 44 हजार करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को सौंपा है। अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं और वह भी दीवाली जैसे महापर्व के मौके पर, ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि वह हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उसका एलान भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हो रही राजनीति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता। सच तो यह है कि नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताने आ रहे हैं। उनके इस दौरे का मतलब हमारे लिए पैकेज का स्वीकार होना और उसका एलान होना है।

पढ़ें: कश्मीरी बाढ़ पीड़ितों संग दिवाली मनाएंगे मोदी

पढ़ें: राजग सांसदों को दिवाली पर भोज देंगे मोदी