कश्मीर के हालात पर बोले नायडू- हिंसा नहीं की जाएगी बर्दाश्त
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने का विरोध कर रहे लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जएगी।
नई दिल्ली, प्रेट्र। कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने का विरोध कर रहे लोगों पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इस पर न तो चर्चा की जा सकती है और न ही समझौता किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में चकित हैं कि कुछ लोग तथाकथित प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने का प्रयास कर रहे हैं। असल में वे आतंकवादी के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं। वह हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, एक सच्चा भारतीय कैसे ऐसे लोगों के साथ सहानुभूति दिखा सकता है।'
पढ़ें- सामने आई आतंकी बुरहान की 'हेट स्टोरी', नाराज गर्लफ्रेंड ने दी थी सुराग
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में कोई अचानक संकट उत्पन्न नहीं हुआ है। कश्मीर मुद्दा लंबे समय से चला आ रहा है। हमें दीर्घकालिक समाधान तलाशना है और आतंकवाद व हिंसा चाहे वह जिस रूप में हो और चाहे कोई भी करे उसे कतई मंजूर नहीं किया जा सकता है।