Move to Jagran APP

फ्रांस के युवा राष्‍ट्रपति मैक्रॉन के होंगे ये विशेषाधिकार, होंगे सबसे ताकतवर

फ्रांस के नए राष्‍ट्रपति मैक्रॉन को कई तरह के विशेषाधिकार प्राप्‍त होंगे जिनकी बदौलत वह सबसे अधिक ताकतवर बन जांएगे।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 08 May 2017 10:38 AM (IST)
फ्रांस के युवा राष्‍ट्रपति मैक्रॉन के होंगे ये विशेषाधिकार, होंगे सबसे ताकतवर

नई दिल्‍ली (स्‍पेशल डेस्‍क)। फ्रांस ने रविवार की रात अपने नए राष्‍ट्रपति के तौर पर इमैन्‍युएल मैक्रॉन को विजयी बना दिया। 39 वर्षीय मैक्रॉन फ्रांस के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रपति हैं। इमैनुएल मैक्रॉन को चुनाव में 65 फीसदी वोट मिले हैं। मतदान के बाद आए शुरुआती रुझानों से ही उनकी जीत तय मानी जा रही थी। उनकी इस जीत पर उनकी प्रतिद्वंदी धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन ने भी उन्‍हें बधाई दी है। 23 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में इमानुएल मैक्रॉन 24.1 फीसदी वोट पाकर पहले स्थान पर रहे जबकि, मरीन ले पेन 21.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थीं। अब जबकि फ्रांस को नया राष्‍ट्रपति मिल गया है तो अब 11 और 18 जून को संसदीय चुनाव होगा। राष्‍ट्रपति के तौर पर मैक्रॉन को ये विशेषाधिकार होंगे:-

फ्रांस के राष्‍ट्रपति को संविधान के तहत मिलने वाले अधिकार

- राष्‍ट्रपति को किसी को भी सीधेतौर पर सदस्‍य चुनने का अधिकार होता है।

- राष्‍ट्रपति सेनाओं का सर्वोच्‍च कमांडर होता है।

- राष्‍ट्रपति को यह विशेषाधिकार है कि वह सेना को परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल की इजाजत दे सके।

- फ्रांस में राष्‍ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है।

- विदेश नीति के तौर पर राष्‍ट्रपति का ही फैसला अंतिम माना जाता है।

- राष्‍ट्रपति किसी भी विषम परिस्थितियों में सभी शक्तियों को अपने में समाहित कर सकता है।

- राष्‍ट्रपति बिना पार्लियामेंट की इजाजत के किसी के लिए भी जनमत संग्रह कराने का विशेषाधिकार रखता है।

- राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए पार्लियामेंट में दो तिहाई बहुमत का होना बेहद जरूरी होता है।

- राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की नियुक्ति अथवा उसको चुनने का अधिकार होता है।

- राष्‍ट्रपति किसी भी समय प्रधानमंत्री को हटा सकता है और किसी अन्‍य को पीएम बना सकता है।

यह भी पढ़ें: अपने ही बने 'आप' के लिए 'विभीषण', पार्टी साख पर लगाया बट्टा

- वह कैबिनेट का सर्वोच्‍च सदस्‍य होता है।

- राष्‍ट्रपति को मिले विशेषाधिकार के तहत उसपर कोई भी मामला नहीं चलाया जा सकता है।

- राष्‍ट्रपति को यह विशेषाधिकार है कि वह किसी भी दोषी की सजा को कम कर सके या फिर उसको माफी दे सके।

- राष्‍ट्रपति ससंद को भंग करने की शक्ति रखता है।

- राष्‍ट्रपति नए कानून लागू कर सकता है।

- संसदीय चुनाव के बाद फ्रांस का राष्ट्रपति ही इन चुनावों में बहुमत पाने वाली पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री के रूप में चुनता है।

- फ्रांस के संविधान के अनुच्छेद 16 के द्वारा राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने का अधिकार है। हाल के कुछ वर्षों में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर यहां पर राष्‍ट्रपति की शक्तियों को बढ़ाया भी गया है।