खट्टर को सीएम बनने के बाद बधाइयों का लगा तांता, पीएम ने भी दी बधाई
पंचकुला में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खंट्टर के शपथ लेते ही उनके चाहने वालों की ट्विटर पर चहल-पहल बढ़ गई है। मनोहर लाल खंट्टर के ट्विटर खाते पर बधाई संदेशों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि वह राज्य को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Sun, 26 Oct 2014 07:41 PM (IST)
नई दिल्ली। पंचकुला में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खंट्टर के शपथ लेते ही उनके चाहने वालों की ट्विटर पर चहल-पहल बढ़ गई है। मनोहर लाल खंट्टर के ट्विटर खाते पर बधाई संदेशों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि वह राज्य को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब होंगे। इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने भी खट्टर को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह उसी विकास पथ पर आगे बढ़ेंगे जिसपर कांग्रेस ने काम किया है। नामचीन राजनेता और दिग्गज शख्सियतों ने उन्हें अलग-अलग अंदाज में बधाई संदेश भेजे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने मनोहर लाल खंट्टर को हरियाणा का सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा है कि 'मैं मनोहर लाल खंट्टर, उनकी टीम और हरियाणा की जनता को विकास और सुशासन की शुभकामना देता हूं'। इससे पहले राजस्थान व गुजरात की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आनंदीबेन पटेल भी मनोहरलाल को उनके ट्विटर एकाउंट पर बधाई दे चुकी हैं। जवाब में बड़े ही सौम्यता के भाव से बीते 23 अक्टूबर को मनोहरलाल खंट्टर ने सभी की बधाई का अभिवादन और धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया था कि 'आप लोगों के आशीर्वाद से हरियाणा की तरक्की होगी'। मोदी कहें या खंट्टर! देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खंट्टर के बीच कई ऐसी चीजें हैं जो समान हैं। मोदी की तरह ही संघर्ष कर खंट्टर ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मोदी की चाय की दुकान के किस्से की ही तरह खंट्टर के बचपन का भी एक किस्सा है। मनोहर लाल खट्टर के पिता मजदूरी करते थे। खंट्टर पिता के काम में हाथ बंटाते थे। मोदी की ही तरह खंट्टर ने भी आरएसएस को काफी वक्त दिया है। दोनों में सबसे बड़ी समानता यह है कि मोदी के बाद खंट्टर ही ऐसे विधायक हैं जो मुख्यमंत्री बने. और तो और दोनों का पहनावा भी एक जैसा है।
ट्विटर पर बढ़ रही फैन फॉलोविंग ट्विटर पर हरियाणा के नए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खंट्टर की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। लोग खंट्टर के बारे में सब कुछ जानने के लिए व्याकुल हो रहे हैं। गूगल पर भी खंट्टर के बारे में तेजी से सर्च किया जा रहा है।