Move to Jagran APP

नाम बदलकर संगठन बढ़ा रहा आइएम

2008 में बने इंडियन मुजाहिदीन का नाम अब आतंकियों ने 'अहदशे इस्लामी इंडिया' दे दिया है। इसी नाम से अब वे आतंक की पैदावार बढ़ाने में जुटे हैं। ब्लैक ब्यूटी उर्फ हैदर अली के साथ पकड़े गए आतंकियों के बाद एनआइए ने दावा किया कि इंडियन मुजाहिदीन समाप्त हो गया।

By Edited By: Updated: Fri, 23 May 2014 09:57 AM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, रांची। 2008 में बने इंडियन मुजाहिदीन का नाम अब आतंकियों ने 'अहदशे इस्लामी इंडिया' दे दिया है। इसी नाम से अब वे आतंक की पैदावार बढ़ाने में जुटे हैं। ब्लैक ब्यूटी उर्फ हैदर अली के साथ पकड़े गए आतंकियों के बाद एनआइए ने दावा किया कि इंडियन मुजाहिदीन समाप्त हो गया। इस पर आइबी के अधिकारियों ने भी मुहर लगा इसकी जानकारी झारखंड पुलिस को भी दी है।

आइबी के मुताबिक पटना ब्लास्ट के बाद एनआइए सहित अन्य जांच एजेंसियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए आइएम के आतंकियों ने संगठन के नाम को बदल दिया। ताकि उस ओर किसी का ध्यान नहीं जाए। लेकिन कड़ी पूछताछ में ब्लैक ब्यूटी हैदर ने भी कबूल किया कि उसके संगठन का नया नाम अहदशे इस्लामी इंडिया है।

पढ़ें: उप्र एटीएस ने दिए थे आतंकियों के इनपुट

पढ़ें: रिम्स का डॉक्टर निकला आतंकी हैदर का सहयोगी