ससुराल में शौचालय नहीं तो ले लिया तलाक
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक महिला ने घर में शौचालय नहीं होने पर अपने पति से तलाक ले लिया। एक साल पहले शादी कर ससुराल आई महिला को जब पता चला कि घर में शौचालय नहीं है तो वो हैरान रह गई। इसे लेकर उसका अपने पति और ससुराल वालों से कई बार विवाद भी हुआ। गांव कोटमी निवासी पार्वती (23) पिता बाबूलाल
By Edited By: Updated: Sat, 30 Aug 2014 06:02 AM (IST)
नई दुनिया, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक महिला ने घर में शौचालय नहीं होने पर अपने पति से तलाक ले लिया। एक साल पहले शादी कर ससुराल आई महिला को जब पता चला कि घर में शौचालय नहीं है तो वो हैरान रह गई। इसे लेकर उसका अपने पति और ससुराल वालों से कई बार विवाद भी हुआ।
गांव कोटमी निवासी पार्वती (23) पिता बाबूलाल पटेल की शादी एक जुलाई, 2013 को रायगढ़ जिले के गांव बायंग निवासी दुलार सिंह (31) से हुई थी। नवदंपति गांव में ही परिजनों के साथ रहते थे। ससुराल में शौचालय न होने से पार्वती को काफी परेशानी होती थी। इसे लेकर पति व ससुरालीजनों से उसका आए दिन विवाद होने लगा। कुछ दिन पहले पार्वती ने पति से तलाक लेने की ठानी और अपने मायके चली आई। इस मसले पर कई दिनों तक चर्चा होने के बाद 26 अगस्त को सामाजिक बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से सामाजिक रीति-रिवाज से उनका तलाक करा दिया गया।
पढ़ें: शौचालय पर सही सोच पढ़ें: घर में टॉयलेट हो तो ही लड़ने दें चुनाव