नारायण साई मामले में जांच कर रही अधिकारी को मिली धमकी!
रेप के आरोप में फरार नारायण साईं के मामले की जांच कर रही सूरत डीसीपी शोभा भुटाडे को जान से मारने की धमकी मिली है। डीसीपी की शिकायत पर सूरत के उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 03:43 PM (IST)
सूरत। रेप के आरोप में फरार नारायण साईं के मामले की जांच कर रही सूरत डीसीपी शोभा भुटाडे को जान से मारने की धमकी मिली है। डीसीपी की शिकायत पर सूरत के उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें: हुलिया बदल आगरा में छिपना चाहता था साई आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ सूरत की दो सगी बहनों ने रेप का आरोप लगाया था। आसाराम नबालिग से कथित यौन शोषण के आरोप में पहले से ही जेल में बंद है और नारायण साईं की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पढ़ें: नारायण साई की करतूत, बचने के लिए अबतक बदल चुका है 17 सिम
इसी बीच बीती शाम नारायण साईं से जुड़े मामले की जांच करने वाली सूरत क्राइम ब्रांच की डीसीपी शोभा भुटाडे को किसी ने फोन पर धमकी दे डाली। धमकी में उन्हें कहा गया कि वे नारायण साईं की तलाश न करें, वरना जान से मार दिया जाएगा। धमकी के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें:नारायण सांई के खिलाफ लुकआउट नोटिस
जानकारी के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी उसकी डिटेल पुलिस के हाथ लग गई है। बताया जा रहा है कि यह फोन नंबर मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का है और दशरथ सिंह के नाम पर दर्ज है। सूरत पुलिस के मुताबिक डीसीपी शोभा भुटाडे को पहली बार 16 अक्टूबर और दूसरी बार 18 अक्टूबर को धमकी दी गई। पहली बार डीसीपी ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन दूसरी बार आई कॉल ने उन्हें सचेत कर दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर