श्रीनगर। सैनिक कॉलोनियों और कश्मीरी पंडितों के लिए अलग टाउनशिप की चर्चा के बीच हिजबुल मुजाहिद्दीन के 21 वर्षीय कमांडर बुरहान मुजफ्फर वानी ने मंगलवार को एक वीडियो रिलीज किया जिसमें उसने कहा है कि यदि ऐसी कालोनियां बनीं तो उनपर हमला करेंगे साथ ही यह भी कहा कि अमरनाथ के तीर्थयात्रियों पर कभी हमला नहीं किया जाएगा।
इस वीडियो में सबसे अधिक जम्मू कश्मीर पुलिस को निशाने पर रखा गया है और उन्हें और अधिक हमलों की चेतावनी भी दी गयी है।
इंडिया टुडे के अनुसार, हिजबुल मुजाहिद्दीन के युवा कमांडर द्वारा रिलीज 6 मिनट का वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक समेत सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हो रहा है।
इस 6 मिनट के वीडियो में बुरहान ने कहा है, ’यहां के जो भी हिंदू बाहर रह रहे हैं वे अपने घर लौट सकते हैं और यहां रह सकते हैं। यदि वे अपने घरों में रहेंगे तो हमें वो अपने रक्षक के तौर पर पाएंगे लेकिन ये अलग इजरायल टाइम कालोनियां हमारे खिलाफ भारतीय साजिश है। हम इनके (पंडितों की अलग कालोनियों) खिलाफ हैं।‘
1. पुलिस हमें उनपर हमला करने को मजबूर कर रहे हैं और अब हम उन्हें चेतावनी नहीं देंगे। मैं उनसे युवाओं को परेशान नहीं करने, चेकप्वाइंट्स और कैंप के अंदर ही रहने को कहता हूं। 2. पुलिस भारत की पॉलिसी को नहीं समझते हैं। घाटी में स्थानीय पुलिस या आतंकियों के मारे जाने पर भारत खुशी महसूस करती है।
3. अमरनाथ यात्रा के लिए कश्मीर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों पर हमला करने की हमारी योजना नहीं है ओर न रहेगी। 4. लेकिन यदि कश्मीर में सैनिक कॉलोनी या हिंदुओं की अलग कॉलोनी बनेगी तो हम उसे निशाना बनाएंगे। पंडित यहां आ सकते हैं और अपनी जगह पर रह सकते हैं। 5. हां तारिक पंडित को आर्मी द्वारा गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इससे हमारे संगठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़़ेगा। 6. यह जमीन हमारा है। कश्मीर हमारा है। हम आतंकवादी नहीं हैं लेकिन यह आर्मी है जो आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहा है।
त्राल मुठभेड़ में उबैदा और न्यूटन समेत 3 मरे, उधमपुर हमले में शामिल था उबैदाकौन है बुरहान वानी कश्मीर के त्राल निवासी बुरहान वानी कश्मीर में आतंक का नया चेहरा है। 2010 में दसवीं परीक्षा देने के बजाय हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने के लिए उसने घर छोड़ दिया था।
जम्मू कश्मीर: एक बार फिर इंजीनियर रशीद को निकाला सदन से बाहर