सोशल मीडिया की दुनिया में छाई योग दिवस की खुमारी
फेसबुक हो या ट्विटर या कोई अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट.. सभी पर योग दिवस की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही थी।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2016 07:43 PM (IST)
नई दिल्ली। विश्व योग दिवस पूरी दुनिया में एक पर्व की तरह मनाया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी यह पूरे दिन भर ट्रेंड करता रहा। फेसबुक हो या ट्विटर या कोई अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट.. सभी पर योग दिवस की खुमारी सिर चढ़ कर बोल रही थी।
अभिनेता.. नेता.. उद्योगपति.. तमाम दिग्गज हस्तियों समेत आम आदमी भी अपने तरीके से सोशल मीडिया पर योग दिवस के समर्थन में अपनी योग करती तस्वीरें साझा करता रहा। वहीं, वॉट्सएप पर भी यूजर्स योग दिवस की चर्चा करते रहे। ट्विटर पर योग दिवस के तस्वीरों की सुनामी सी आती रही। ट्विटर पर तस्वीरों के ट्वीट और रीट्वीट का दौर दिन भर चलता रहा। ट्विटर और फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली तस्वीर सियाचिन और करगिल की चोटियों पर सैन्याधिकारियों और सैनिकों के योग की थी। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्घक्षेत्र सियाचिन में ही नहीं चीन के साथ अग्रिम चौकियों से लेकर करगिल की चोटियों पर तैनात सैन्य कर्मियों व अधिकारियों ने विपरीत मौसमी परिस्थितियों के बीच सुबह तड़के योगाभ्यास कर, विश्व योग दिवस मनाया।सोशल मीडिया पर योग की वायरल तस्वीरें-
Young & Old-Women & Kids 2gthr took part in #InternationalYogaDay at HPCA Stadium Dharamshala! @PMOIndia pic.twitter.com/cNmUZJP6kA
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 21, 2016
एक आंगन में योग के लिए एकजुट हो गर्भवती महिलाओं ने बनाया अनूठा रिकार्ड
International Yoga Day: देशभर में योग दिवस की धूम