आतंकी बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हालात बिगड़े, अमरनाथ यात्रा रोकी गई
अातंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने बाबा अमरनाथ यात्रा के स्थगित कर दिया है।
जम्मू। कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने बाबा अमरनाथ यात्रा के स्थगित कर दिया है।
यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से शनिवार सुबह जत्था रवाना नहीं किया। इस बार दो जुलाई से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा के बाद यह पहला मौका है जब यात्रा को स्थगित किया गया है।
सीआरपीएफ डीजी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है, सभी यात्रियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। स्थिति बेहतर होते ही अमरनाथ यात्रा फिर शुरू की जाएगी।
दो हजार से अधिक यात्री फंसे
यात्रा स्थगित होने से यात्री निवास में दो हजार से अधिक श्रद्धालु डेरा डाले हुए हैं। वहीं अन्य श्रद्धालुओं का देश भर से आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सीधे बालटाल व पहलगाम जाने वाले वाहनों को भी जम्मू से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है। जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा रोके जाने पर श्रद्धालुओं ने कहा कि वे हालात को समझते हैं और प्रशासन का साथ देंगे।
घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात, इंटरनेट सेवा ठप
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम को वाहनों पर हो रहे पथराव को देख बनिहाल से आगे किसी भी वाहन को नहीं छोड़ा जा रहा है। जम्मू से बनिहाल तक जगह-जगह सैकड़ों वाहन रोक दिए गए हैं। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने बुलाया बंद, श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात बने हैं। श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।
पढ़ेंः आतंकी बुरहान के मारे जाने के बाद आज जम्मू से नहीं जाएंगे अमरनाथ यात्री