Move to Jagran APP

बिहार में भाजपा का सफाया कर देंगे : लालू

लालू ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन ही विजयी होगा और जनता भाजपा का बिहार से सफाया कर देंगे। दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह ने राजद, जदयू के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार लालू से मिल गए।

By Edited By: Updated: Sat, 09 Aug 2014 05:20 PM (IST)
Hero Image

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आरोप पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी कि अमित शाह हमारी चिंता नहीं करें।

लालू ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन ही विजयी होगा और जनता भाजपा का बिहार से सफाया कर देंगे। दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह ने राजद, जदयू के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार लालू से मिल गए। भाजपा अकेले ही विधानसभा में मैदान मार लेगी। उधर, जदयू के श्याम रजक ने भी भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह जैसे लोग नीतीश कुमार की चरण वंदना करते थे।

पढ़ें : सत्ता की चाह में लालू की गोद में बैठे नीतीश : शाह