नाम और पहचान बदलने में माहिर है यासीन, असली नाम तो कुछ और है
नई दिल्ली [नीलू रंजन]। पिछले सात सालों में 50 से अधिक धमाकों का मास्टरमाइंड यासीन भटकल अपना नाम और पहचान बदलने में माहिर है। उसका असली नाम अहमद सिद्दीबाबा है। आतंक की दुनिया में कदम रखने के बाद वह यासीन भटकल बन गया। 200
By Edited By: Updated: Thu, 29 Aug 2013 07:22 PM (IST)
नई दिल्ली [नीलू रंजन]। पिछले सात सालों में 50 से अधिक धमाकों का मास्टरमाइंड यासीन भटकल अपना नाम और पहचान बदलने में माहिर है। उसका असली नाम अहमद सिद्दीबाबा है। आतंक की दुनिया में कदम रखने के बाद वह यासीन भटकल बन गया। 2008 के बाद उसे डॉक्टर इमरान के नाम से जाना जाता हैं। इंडियन मुजाहिदीन के बिहार से संबंधित आतंकियों से यह पता चला है।
पढ़े : देश में 66 आतंकी संगठन सक्रिय सुरक्षा एजेंसियां जिस यासीन भटकल को पिछले सात-आठ सालों से तलाश रही थी, उसकी असली पहचान के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था। समय-समय पर गिरफ्तार आतंकियों से उसके बारे में अलग-अलग जानकारी मिलती रही है। इंडियन मुजाहिदीन के गिरफ्तार आतंकी मुहम्मद कतील सिद्दीकी, जो बाद में पुणे जेल के भीतर हुए हमले में जून, 2012 में मारा गया, ने जांच एजेंसियों को कोलकाता में यासीन भटकल की गिरफ्तारी और बुल्ला मलिक के झूठे पहचान के बल पर उसके बच निकलने का रहस्योदघाटन किया था। यही नहीं, उसने बताया कि यासीन भटकल ने रांची के पासपोर्ट आफिस में अंजार हुसैन के नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। बाद में अंजार हुसैन का फोटो दिखाने पर कोलकाता पुलिस ने स्वीकार किया कि उसने इसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
पढ़े : भारत में आतंक का पर्याय है इंडियन मुजाहिदीन इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना के समय उसे आतंकी संगठन में अहमद के नाम से परिचित कराया गया था। यासीन भटकल बनने के बाद आतंक की दुनिया में उसका कद बढ़ गया और उसे लश्कर आतंकी इकबाल भटकल और रियाज भटकल से जोड़कर देखा जाने लगा। लेकिन 2008 में इंडियन मुजाहिदीन के कई आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद वह बिहार चला गया और वहीं से गतिविधियां संचालित करने लगा। इंडियन मुजाहिदीन में दरभंगा माड्यूल उसी की देन है। बिहार से जुड़े आइएम के कई आतंकियों ने पूछताछ में इस बारे में एजेंसियों को बताया है। इस दौरान बिहार से बाहर वह खुद को शाहरुख खान बताता था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर