कन्हैया कुमार पं. बंगाल में लेफ्ट के स्टार प्रचारक होंगेः येचुरी
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को बताया कि वह एक वाम कार्यकर्ता है। स्वाभाविक है कि वह हमारे लिए चुनाव प्रचार करेगा। येचुरी ने कहा, 'लोग अक्सर कहते हैं कि युवाओं में वामपंथ को लेकर कोई आकर्षण नहीं है। जेएनयू की कल की सभा पर वे लोग क्या कहेंगे?'
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2016 10:11 PM (IST)
नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में वाम दलों का प्रचार करेगा। राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार होने वाला कन्हैया हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को ही रिहा हुआ है।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को बताया कि वह एक वाम कार्यकर्ता है। स्वाभाविक है कि वह हमारे लिए चुनाव प्रचार करेगा। येचुरी ने कहा, 'लोग अक्सर कहते हैं कि युवाओं में वामपंथ को लेकर कोई आकर्षण नहीं है। जेएनयू की कल की सभा पर वे लोग क्या कहेंगे?'ममता ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, पूर्व फुटबॉलर भूटिया और क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला को दिया टिकट उल्लेखनीय है कि कन्हैया भाकपा की छात्र शाखा एआइएसएफ का नेता है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने भी कहा कि देश के विभिन्न भागों से कन्हैया को चुनाव प्रचार में उतारने की मांग आ रही है। हमें देखना होगा कि कन्हैया को किस तरह चुनाव प्रचार में उतारा जा सकता है।