होली में एक दूसरे के गले मिले कुमार विश्वास व योगेंद्र
होली के मौके पर सभी लड़ाई झगड़ों और विवादों को छोड़कर लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को उस वक्त मिला जब कुमार विश्वास योगेंद्र यादव से होली मिलने उनके घर जा पहुंचे। दोनों गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले और रंग लगाया।
By Test2 test2Edited By: Updated: Sat, 07 Mar 2015 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली। होली के मौके पर सभी लड़ाई झगड़ों और विवादों को छोड़कर लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को उस वक्त मिला जब कुमार विश्वास योगेंद्र यादव से होली मिलने उनके घर जा पहुंचे। दोनों गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले और रंग लगाया।
यह बात इसलिए हो रही है कि कुछ दिन पहले योगेंद्र यादव को पार्टी की पीएसी से बाहर निकाला गया था।योगेंद्र यादव के साथ पार्टी के बड़े नेता प्रशांत भूषण को पीएसी से बाहर का रास्ता दिखाया गया । यह कुमार विश्वास ही थे जो कुछ दिन पहले योगेंद्र यादव को पीएसी से हटाए जाने की सूचना को मीडिया से साझा करते हुए देखा गया था। कुमार योगेंद्र से मिलने उनके घर गए थे ।उनके साथ पार्टी की अन्य नेता मीरा सान्याल भी थी। कुमार और योगेंद्र बेहद खुश नजर आ रहे थे। दोनों त्योहार का आनंद लेते हुए दिखे। इस बीच योगेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'होली है और आज कोई राजनीतिक बात न की जाए'। गौरतलब है कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। योगेंद्र यादव के समर्थन में पार्टी के भीतर आवाजें उठने लगी हैं।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जिस तरह योगेंद्र यादव के उपर कार्रवाई करने का फैसला किया गया। इसे लेकर पार्टी के नेता मयंक गांधी ने केजरीवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पढ़ें : केजरीवाल के अडऩे पर ही हुआ निष्कासन