'आप' ने किया आरोपों का खंडन, प्रेस कांफ्रेंस में पड़ोसियों ने किया हंगामा
विधायक विनोद कुमार बिन्नी के पार्टी नेतृत्व पर हमला करने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी 'आप' ने उनके आरोपों का खंडन किया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें बिन्नी की बातों से दु:ख हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बिन्नी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के संकेत दिए और कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
By Edited By: Updated: Thu, 16 Jan 2014 02:54 PM (IST)
नई दिल्ली। विधायक विनोद कुमार बिन्नी के पार्टी नेतृत्व पर हमला करने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी 'आप' ने उनके आरोपों का खंडन किया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें बिन्नी की बातों से दु:ख हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बिन्नी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के संकेत दिए और कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस बीच गाजियाबाद में आप कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुछ पड़ोसियों ने जमकर हंगामा मचाया। एक पड़ोसी ने आरोप लगाया कि मैं हार्ट पेशेंट हूं और उन्हें गाड़ी निकालना तक मुश्किल है। दूसरे पड़ोसी ने कहां पार्किंग का विरोध करने पर पार्टी के गुंडों ने की हाथापाई की। उधर, आप की प्रेस कांफ्रेंस का जवाब देते हुए पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि उन्होंने मेरे सवालों को उत्तर नहीं दिया। पार्टी के पास मेरे आरोपों का कोई जवाब नहीं है। मेरे सवालों पर गोलमाल जवाब दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता के हित में बात करना अनुशासनहीनता है तो वे इसे 100 बार करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव के बयानों में अंतर है, जो यह दर्शाता है कि आम जनता से झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन नहीं इसका फैसला जनता करेगी।
इससे पहले योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप की सरकार के गठन के बाद अल्प समय में ही जनहित में तेजी से कार्य किए हैं। जिसके तहत बिजली बिलों में कमी और मुफ्त पानी उपलब्ध है। बिन्नी ने बोली भाजपा की भाषा
योगेंद्र ने आरोप लगाया कि बिन्नी ने कभी भी पार्टी मंच पर इन मुद्दों को नहीं उठाया जिनको लेकर वे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस में बिन्नी भाजपा की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रह रहे थे। उनके सभी आरोप वे ही हैं जो भाजपा नेता हर्षवर्धन द्वारा लगाए गए थे। लोकसभा टिकट विवाद का कारण यादव ने आरोप लगाया कि बिन्नी का यह रवैया शायद लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली से पार्टी का टिकट न दिए जाने पर का नजीता है। बिन्नी मंत्रिमंडल गठन के दौरान मंत्री न बनाए जाने से भी नाराज थे। शीला के खिलाफ जुटाए जा रहे हैं सबूत एक सवाल के जवाब में योगेंद्र ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सबूत जुटाएं जा रहे हैं। हम शीला दीक्षित या किसी व्यक्ति विशेष को निशाने पर रखकर काम नहीं कर रहे हैं। जब हमें पुख्ता सबूत मिल जाएंगे हम कार्रवाई करेंगे। बिन्नी को भेजा जाएगा कारण बताओ नोटिस योगेंद्र यादव ने कहा कि बिन्नी ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है और उनको कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। उन्हें मीडिया की जगह अपनी बातों को पार्टी मंच पर रखना चाहिए था। केजरीवाल की बात को योगेंद्र ने नकारा मौजूदा विधायकों को लोकसभा चुनाव का टिकट न दिए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को योगेंद्र यादव ने नकारा दिया और कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट किस को दिया जाएगा इसका चयन समिति करेगी। चयन समिति ही यह तय करेगी केजरीवाल या कोई अन्य विधायक लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाए या नहीं। मैं अवसरवादी नहीं: आशुतोष बिन्नी द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए टीवी पत्रकार से आप नेता बने आशुतोष ने कहा कि वह अवसरवादी नहीं है। मैंने लोकसभा चुनाव में उतरने के बारे में सोचा भी नहीं है। पढ़ें: केजरीवाल घमंडी हैं, बात नहीं मानने पर आगबबूला हो जाते हैं: बिन्नीमोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर