Move to Jagran APP

सैफई महोत्सव में नौटंकी के दौरान उपद्रव

पूरे प्रदेश की बात तो दूर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की की बात को उनके घर के युवा तक तवज्जो नहीं देते। रविवार को साइकिल रैली के दौरान पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से उन्होंने कुछ अलग और अच्छा (आशय बेहतर आचरण से था) कर दिखाने को कहा था, लेकिन कुछ घंटे भी नहीं बीते और उनके ही घर के युवाओं ने सैफई महोत्सव के

By Edited By: Updated: Tue, 07 Jan 2014 04:22 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। पूरे प्रदेश की बात तो दूर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बात को उनके घर के युवा तक तवज्जो नहीं देते। रविवार को साइकिल रैली के दौरान पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से उन्होंने कुछ अलग और अच्छा (आशय बेहतर आचरण से था) कर दिखाने को कहा था, लेकिन कुछ घंटे भी नहीं बीते और उनके ही घर के युवाओं ने सैफई महोत्सव के दौरान हुड़दंग कर सरकार की फिर किरकिरी करा दी। सैफई महोत्सव में नौटंकी के दौरान युवाओं ने जमकर उत्पात किया। युवकों को शांत करने गए सीओ ने एक को थप्पड़ मार दिया तो युवक और उसके समर्थकों ने कुर्सियां चला दीं। सीओ को भीड़ से निकालने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी तो पंडाल में कुर्सियां चलने लगीं।

सैफई महोत्सव की नौटंकी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

सैफई महोत्सव में रविवार को नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था। इसे देखने करीब 30 हजार महिला और पुरुषों की भीड़ जमा थी। रात 10 बजे महिला कलाकार नृत्य कर रही थी उसी समय प्रेस गैलरी मे बैठा जसवन्तनगर का एक युवक नाचने लगा तो मंच की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक सीओ ने युवक को थप्पड़ मार दिया। युवक के समर्थकों ने सीओ पर कुर्सियां चला दीं, जिसके बाद पंडाल में भगदड़ मच गई। पुलिस वालों ने युवकों पर लाठी तानी तो उन्होंने उन पर भी कुर्सियां चलनी शुरू हो गईं। घटना की सूचना पर एसएसपी भी आनन फानन पंडाल पहुंच गए। फोर्स लगाकर किसी तरह हालात को सामान्य किया गया, जिसके बाद अधिकारी पूरी रात पंडाल में डटे रहे। एसएसपी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि कुछ युवक हंगामा कर रहे थे, उन्हें शांत कर दिया गया था।

पढ़ें: गुंडई बर्दाश्त नहीं : अखिलेश

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर