पोलिंग स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों पर पथराव, आठ घायल
पुलवामा और शोपियां में मतदान से एक दिन पूर्व बुधवार को चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे सीआरपीएफ कर्मियों व मतदान अधिकारियों पर चुनाव बहिष्कार के समर्थकों ने जमकर पथराव किया। इसमें आठ सीआरपीएफ कर्मी घायल और उनके करीब 12 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए सीआरपीएफ ने बल प्रयो
अनंतनाग, जाब्यू। पुलवामा और शोपियां में मतदान से एक दिन पूर्व बुधवार को चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे सीआरपीएफ कर्मियों व मतदान अधिकारियों पर चुनाव बहिष्कार के समर्थकों ने जमकर पथराव किया। इसमें आठ सीआरपीएफ कर्मी घायल और उनके करीब 12 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए सीआरपीएफ ने बल प्रयोग किया और हवा में फायरिंग भी की, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अनंतनाग, पुलवामा कुलगाम और शोपियां में 24 अप्रैल को मतदान होना है।
काकपोरा के पास चुनावों के खिलाफ जुलूस निकाल रहे युवकों के एक दल ने मतदानकर्मियों के वाहनों पर पथराव किया जिससे कई वाहन क्षतिग्रसत हो गए और चार सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए। इसी मार्ग पर आगे चलने पर सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर दोबारा पथराव होने लगा। इस दौरान तीन जवान जख्मी हो गए।