गडकरी पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाला हिरासत में
एक चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और गडकरी ने अपना भाषण पूरा किया। घटना भाजपा उम्मीदवार मेधा कुलकर्णी के समर्थन में
By Sachin kEdited By: Updated: Tue, 07 Oct 2014 06:04 AM (IST)
पुणे। एक चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और गडकरी ने अपना भाषण पूरा किया।
घटना भाजपा उम्मीदवार मेधा कुलकर्णी के समर्थन में कोठरूड क्षेत्र में आयोजित रैली में गडकरी के पहुंचने के बाद की है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक शराब के नशे में है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मंच की ओर जा रहे गडकरी के करीब जाने की कोशिश कर रहे इस युवक को पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने तुरंत वहीं पकड़ लिया। पढ़ें: गडकरी ने दिया विवादित बयान