Move to Jagran APP

यूपी पुलिस के फिजीकल टेस्ट मे हुई युवक की मौत

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए हुए फिजीकल टेस्ट में हालत खराब होने के बाद एक 28 वर्षीय युवक नितिन की मौत हो गई, जबकि पांच अन्यों का इलाज अस्पताल में जारी है। एसएसपी जे रविन्दर के मुताबिक बुधवार को हुई 10 किमी की दौड़ में करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था,

By Edited By: Updated: Thu, 14 Aug 2014 01:53 PM (IST)
Hero Image

बरेली। यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए हुए फिजीकल टेस्ट में हालत खराब होने के बाद एक 28 वर्षीय युवक नितिन की मौत हो गई, जबकि पांच अन्यों का इलाज अस्पताल में जारी है। एसएसपी जे रविन्दर के मुताबिक बुधवार को हुई 10 किमी की दौड़ में करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें छह युवकों की दौड़ के दौरान हालत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनका नाम नितिन, आरिफ, अचल शर्मा, सुगंध उपाध्याय, संजीव और जुल्फिकार है।

लेकिन वहां नितिन की हालत में कोई सुधार ना देखकर उसे दूसरे अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नितिन की मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।