खेलने-कूदने की उम्र में ये बच्चा बन गया करोड़पति, जानिए कैसे?
नाम- ल्यूक बेनिस्टर, उम्र- 15 साल और रकम जीती लगभग डेढ़ करोड़। जरा सोचिए एक बच्चा करोड़पति बन गया।
बच्चों को बच्चा समझना अब छोड़ दीजिए। जो उम्र खेलने कूदने की होती है उस उम्र में बच्चे करोड़पति बन रहे हैं। इतने पैसे कमाने के लिए लोगों की जिंदगी गुजर जाती हैं लेकिन ल्यूक बेनिस्टर नाम के एक बच्चे ने कमाल कर दिया और मात्र 15 साल की उम्र में करोड़पति बन गया।
पढ़ें- महिला के गर्भ में पल रहे हैं जीसस, फोटो वायरल
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर के मुताबिक ल्यूक बेनिस्टर नाम के इस बच्चे ने दुबई में आयोजित पहली ड्रोन प्रतियोगिता में 2.5 लाख डॉलर (1.6 करोड़ रुपए) की इनामी राशि जीती है। पिछले महीने आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से कई टीमें यहां हिस्सा लेने पहुंची थीं।
अपनी जीत के बाद इस बच्चे ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि हम जीत गए और इस सफर के लिए सभी लोगों का धन्यवाद।
ड्रोन के लिए स्पेशल रेसट्रैक किया तैयार
दुबई में पहली वर्ल्ड ड्रोन प्री में ड्रोन के लिए खासतौर से रेसट्रेक तैयार किया गया था। 11-12 मार्च को यह प्रतियोगिता दुबई में आयोजित हुई थी।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें