Move to Jagran APP

अच्छा... तो इसलिए आपके दोस्त मैसेज का रिप्लाई नहीं करते

Texts, tweets, Facebook मैसेज, LinkedIn emails, नॉर्मल मेल्स, वॉइस मेल्स और प्रमोशनल मेल्स और मैसेज, तो कई बार...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 10 May 2016 05:15 PM (IST)

जब भी आप अपने दोस्त को मैसेज करते हैं तो अक्सर आपने देखा होगा कि रिप्लाई नहीं आता होगा और अगर आता भी होगा तो बहुत लेट लेकिन कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे क्या कारण है कि वो मैसेज का जवाब नहीं दे पा रहा है।

पढ़ें- बालों को सीधा कराने के लिए कर दिए लाखों खर्च, अब ठोका सैलून पर मुकदमा

कई बार लोग जानबूझ कर ऐसा करते हैं, तो कुछ लोग किसी कारण वश ऐसा करते हैं। कई बार लोग मैसेजेस को इग्नोर करते हैं। पूरे-पूरे दिन वो अपने फ़ोन का मैसेज बॉक्स ओपन नहीं करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे साइकॉलजी क्या हो सकती है? नहीं न, तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे कारण, जिनसे आपको पता चलेगा कि ज्यादातर लोग मैसेज का रिप्लाई क्यों नहीं करते हैं।

पढ़ें- गजब! 9 साल की बच्ची है रिपोर्टर, खुद निकालती है अखबार

ये लोग फालतू के मैसेज से परेशान रहते हैं

मैसेज का रिप्लाई न देने का सबसे बड़ा कारण ये है कि पूरे दिन तरह-तरह के मैसेज आते हैं। जैसे कि Texts, tweets, Facebook मैसेज, LinkedIn emails, नॉर्मल मेल्स, वॉइस मेल्स और प्रमोशनल मेल्स और मैसेज, तो कई बार इतने सारे नोटिफिकेशन्स में से एक आध मैसेज छूट जाता है।

बहुत ज्यादा बिजी होने पर

वैसे तो आपने जाना होगा कि लोग कहते हैं अभी बात नहीं कर सकता बिजी हूं...हो सकता है आपको ये एक बहाना लगे लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वो शख्स सच में बिजी हो सकता है और इसीलिए आपके मैसेज का रिप्लाई ना किया हो।

पढ़ें- आत्महत्या करने के लिए 11वीं मंजिल से कूदा फिर भी बच गई जान, जानिए कैसे?

सबसे बड़ा कारण फोन साइलेंट कर देना

कुछ लोगों की आदत होती है कि काम करते समय या ऑफिस में वो अपना फ़ोन साइलेंट रखते हैं या उसकी वॉल्यूम काफी कम कर देते हैं, ताकि मीटिंग या काम के दौरान किसी भी तरह का डिस्टर्बेंस न हो तो ऐसे में वो आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करता है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें