कुछ तो हुआ है तभी हंगामा हुआ हैः बिल्ली की आंखों ने मचाया इंटरनेट की दुनिया में तहलका
इंटरनेट पर कोई भी चीज थोड़ी सस्पेंस के साथ डालो तो खलबली मच जाती है लेकिन यहां तो एक बिल्ली की आंखों ने ही इंटरनेट पर खलबली मचा रखी है...जानिए इसकी आंखों का रहस्य।
बिल्ली की आंखों ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। इंटरनेट पर बिल्ली की एक तस्वीर जारी की गई है जिसको अभी तक 8 लाख लोगों ने देख लिया है। इस फोटो में कुछ तो खास होगा तभी इतना हंगामा मचा हुआ है।
पढ़ें- आत्महत्या करने के लिए 11वीं मंजिल कूदा शख्स, फिर भी बच गई जान
अब हम आपको वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो इंटरनेट पर वाइरल हो गई है। इसे देखकर आप अंदाजा लगाइए कि इस तस्वीर में क्या खास बात है?
पढ़ें- अपनी कार पर 19 लाख रुपए खर्च कर ये लड़की बनी आकर्षण का केन्द्र
पढ़ें- गजब! नौ साल की बच्ची है रिपोर्टर, खुद निकालती है अखबार
इस वायरल तस्वीर का सच हम आपके सामने रखें उससे पहले आपको बताना होगा कि इस तस्वीर में कितनी बिल्ली हैं? आप भी सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल हुआ...साफ-साफ दो बिल्लियां दिख रही हैं। यही तो बात है इसमें दो बिल्लियां नहीं बल्कि बिल्ली एक है दूसरी उसकी परछाई है।
पढ़ें- ये क्या हो गया इस लड़की को? उग आए भालू जैसे बाल
अब सोच रहे होंगे कि अगर दूसरी उसकी परछाई है तो उस परछाई में आंखें क्यों दिख रही हैं। तो हम बता दें कि इसी बात को लेकर इंटरनेट पर घमासान मचा हुआ है कि परछाई में बिल्ली की आंखें कैसे दिख रही हैं। तो इसकी पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!
पढ़ें- बालों को सीधा करने के लिए खर्च कर दिए लाखो रुपये, अब किया सैलून पर मुकदमा
इंटरनेट पर एक और तस्वीर है जो इसी तरह की है वो तस्वीर भी हम आपको दिखा देते हैं, लेकिन कुछ तो गड़बड़ है।
पढ़ें- अच्छा...तो इसलिए आपके दोस्त मैसेज का रिप्लाई नहीं करते
पढ़ें- आप जानते हैं, फांसी की सजा देने के बाद जज अपनी पेन की निप क्यों तोड़ देते हैं?
अब आपने ऊपर और नीचे वाली दोनों ही तस्वीरें देख ली हैं अब खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कौन सच्चा है और कौन झूठा। इंटरनेट पर लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट भी किए हैं जिसमें लोगों ने कहा है कि ये फोटोशॉप का कमाल है जिसमें शैडो वाली पिक्चर में बिल्ली की आंखें लगा दी हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ लोग ये भी कह रहे हैं कि एक बिल्ली के साथ दूसरी बिल्ली बैठी है परछाई तो है ही नहीं। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि पहली वाली तस्वीर सच्ची है और दूसरी तस्वीर झूठी है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें