एक बच्चा मेट्रो ट्रेन देखने के लिए आया बिहार से दिल्ली
एक लड़का जिसे मेट्रो देखने की इतनी इच्छा थी कि वो बिहार से सीधे दिल्ली आ गया और इसके बाद जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा...
दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो बहुत ही आम बात है। लाइफ-लाइन जो बन चुकी है। अगर न हो तो ठंड में लोगों के पसीने छूट जाए। वो स्टेट जहां मेट्रो ने अभी तक अपना ताम-झाम नहीं फैलाया है, वहां के लोगों के लिए ये किसी स्पेस से आए एलियन की तरह ही है।
शनिवार को नवादा मेट्रो स्टेशन पर CISF वालों ने 12 साल के एक बच्चे को पकड़ लिया। वो बच्चा अपने घर से भागकर दिल्ली सिर्फ इसलिए आया ताकि वो मेट्रो देख सके, उसमें घूम सके।मनीष बिहार का रहने वाला है। मेट्रो देखने की चाह में वो अपने घर से भागकर दिल्ली आया। जेब में इतने पैसे नहीं थे कि टिकट कटा सके। बिहार से दिल्ली तक का सफर उसने मालगाड़ी में बैठकर किया। वहां से पहुंचा आनंद विहार मेट्रो स्टेशन। मेट्रो ली और पहुंचा नवादा मेट्रो स्टेशन पर बाहर निकल कर घूम रहा था।
पढ़ें- गर्लफ्रेंड मिलने के बाद आखिर दोस्त क्यों कहते हैं...यार तू तो बदल गया है
CCTV की मॉनिटरिंग कर रहे CISF के एक जवान की नजर मनीष पर पड़ी। वो उन्हें संदिग्ध लगा। फिर क्या था, धर लिया मनीष को। पूछताछ करने पर उसका नाम, पता मालूम हुआ। उसने अपनी मां का नंबर दिया। फोन पर सारी बात कंफर्म करने के बाद उसे वापस बिहार भेजने का फैसला लिया गया। तो वहीं मनीष की मां का कहना है कि वो इस तरह की हरकत कई बार कर चुका है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें