Move to Jagran APP

यहां मामूली बीमारी पर भी इंजेक्शन-ड्रिप लगवाते हैं लोग

आमतौर पर बीमार होने पर इंजेक्शन और ड्रिप का नाम सुनते ही बच्चे ही नही बड़े लोग भी डर जाते हैं। लेकिन कंबोडिया के लोग बीमार होते ही इंजेक्शन और ड्रिप लगवाने के लिये तैयार रहते हैं। कंबोडिया के गांवों में ही नही बल्कि उसके आस-पास के शहरों में भी

By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2015 11:48 AM (IST)
Hero Image

आमतौर पर बीमार होने पर इंजेक्शन और ड्रिप का नाम सुनते ही बच्चे ही नही बड़े लोग भी डर जाते हैं। लेकिन कंबोडिया के लोग बीमार होते ही इंजेक्शन और ड्रिप लगवाने के लिये तैयार रहते हैं।

कंबोडिया के गांवों में ही नही बल्कि उसके आस-पास के शहरों में भी यह ट्रेंड चल रहा है।

यहां शादी के बाद निकलती है दूल्हे के माता-पिता की परेड

यहां के डॉक्टर और नर्स भी मानते हैं कि मरीज के लिए दवा से पहले ड्रिप जरूरी है। कुछ मरीज तो अस्पताल पहुंचते ही खुद ड्रिप लगवाने के लिए कहते हैं। यहां पर आपको बाइक पर भी बॉटल पकड़े ड्रिप लगवाये लोग दिख जाएंगे, इसके अलावा मोबाइल वैन पर भी ड्रिप की सुविधा होती है।

यहां सिर्फ मोटी लड़कियों को ही मिलती है जॉब

यहां चेहरा देखकर पैसे देती ही एटीएम मशीन