शौक बड़ी चीज है! 23 साल से भालू के साथ रहती है ये फैमिली
एक फैमिली पिछले 23 सालों से एक भालू के साथ रह रही है, कह सकते हैं कि शौक बड़ी चीज है..ये फैमिली रूस की रहने वाली है...
शौक भी कितनी अजीब चीज होती है अब इस रसियन फैमली को ही ले लीजिए। जनाब इस फैमली ने शौक-शौक में एक भालू को पाल लिया। इतना ही नहीं अब वह भालू इस फैमली का सदस्य बन चुका है। वह भालू इनके साथ डायनिंग टेबल पर सुबह का नास्ता करता है। सोफे पर बैठ कर पिक्चरें देखता है।
3 महीने के भालू को लिया था गोद
सेवलाना यूरी पेंटीलेंको ने एक भालू को गोद लिया था जब वह सिर्फ 3 महीने का था। सेवलाना को एक भालू बहुत पंसद आया जिसके लिए उन्होंने अपने पति से कहा। फिर क्या था दोनों ने मिल कर उसे गोद ले लिया। सेवलाना और यूरी ने उसका नाम स्टीफन रखा।
पढ़ें- PVR में फिल्में तो बहुत देखीं लेकिन ये नहीं पता होगा कि उसकी 3rd Row हमेशा बुक क्यों दिखती है?
जब सेवलाना ने उसे गोद लिया था तब वह कुछ महीने का ही था पर धीरी धीरे समय बीत गया। अब वह 23 साल का हो गया है। स्टीफन एक दिन में 25 किलो मछली के साथ सब्जियां और अंडे खाता है।
पढ़ें- एक ऐसा गांव जो बसता है जमीन के अंदर, जानिए कहां है ये?
300 पाउंड है स्टीफन का वजन
स्टीफन का वजन 300 पाउंड है। उसकी हाइट 7 फिट से भी ज्यादा है। सेवलाना कहती हैं कि वह देखने बहुत बड़ा टैडी बियर लगता है पर वह सचमुच में भालू है। सेवलाना बाताती हैं कि वह हमारे साथ खेलता है। हमारे साथ बैठता है। जब हम पौधों को पानी देते हैं तो स्टीफन भी पौधों को पानी देता है।
पढ़ें- 17 बार भारत को लूटने वाले महमूद गजनवी की हुई थी ऐसी दर्दनाक मौत
यूरी कहते हैं कि सुबह नास्ते की टेबल पर स्टीफन हमारे साथ बैठ कर नास्ता करता है। सेवलाना उसे अपने हाथों से खिलाती हैं। यूरी कहते है कि वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह है। मैं जब किताब पढ़ता हूं तो वह बहुत ध्यान से देखता है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें