Move to Jagran APP

मां...अपने बेटे के लिए हर दिन करती है ऐसा कि आखों में आ जाएंगे आंसू

जो हम बोलना नहीं जानते थे तो हमारे बोले बिना मां हमारी बातों को समझती थी और आज हम हर बात पे कहते हैं छोडो मां आप नहीं समझोगी...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 28 May 2016 12:54 PM (IST)

'दिनभर की मशक्कत से बदन चूर-चूर है लेकिन मेरी मां ने मुझे देखा तो थकान भूल गई'...ये लाइन मां के लिए लिखी गई है...एक ऐसी शख्सियत जिसको लब्जों में बयां कर पाना नामुमकिन है। मां होती ही ऐसी है...मां हर किसी की जिंदगी में एक ऐसी शख्सियत होती है जो अपने बेटे-बेटी को कभी उदास नहीं होने देती, किसी भी दर्द या दुख को उसके पास नहीं फटकने देती क्योंकि मां आखिर एक मां होती है।

एक बच्चे की दुनिया अपनी मां से शुरू होती है और वो आगे बढ़ती जाती है लेकिन मां की दुनिया तो उसका बच्चा ही होता है। मुंबई के रहने वाले रिजवान शेख ने अपनी मां की एक ऐसी तस्वीर साझा की है जिसे देख हर किसी की आंख से आंसू आ जाएंगे।

पढ़ें- पांचवी में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अपनी कॉपी में कुछ ऐसा लिखा कि बड़े-बड़े लोग हो गए इमोशनल

मुंबई के रहने वाले रिजवान शेख की मां के पैरों में सूजन रहती है, उनके पैर दर्द करते हैं लेकिन बेटे के लिए खाना बनाने के लिए हर रोज गर्म पानी की बाल्टी में खड़ी होकर रसोई पकाती रहती हैं ताकि बेटा भूखा न रहे। कहीं उनका बेटा ऑफिस में भूखा न रह जाए इसलिए हर रोज एक मां हर पीड़ा को सहते हुए गर्म पानी की बाल्टी में घंटों खड़ी रहती है।

पढ़ें- बाबा वंगा की चौकाने वाली भविष्यवाणी, साल 5079 में खत्म हो जाएगी दुनिया

उस मां को हर वक्त चिंता सताती रहती है कि उसका बेटा ऑफिस जाने से पहले खाली पेट न रह जाए। एक मां का बेटे के प्रति प्यार देखते हुए बस यही कहा जा सकता है कि खुशनसीब हैं वो जिनके मांएं होती हैं। किसी ने खूब कहा है कि माता-पिता के आशीर्वाद से बड़ा दुनिया में और कुछ नहीं होता है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें