Move to Jagran APP

जाको राखे साइंया मार सके ना कोईः भूकंप के 13 दिन बाद जिंदा निकला बुजुर्ग

ऊपरवाला भी ना जानें कैसे कैसे कारनामे दिखाता है...कुदरत के कहर ने ना जाने कितनों की जिंदगियां बर्बाद कर दी लेकिन 72 साल के एक बुजुर्ग ने कुदरत के कहर को भी मात दे दी।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sun, 01 May 2016 04:02 PM (IST)

एक कहावत तो आपने सुनी होगी जाको राखे साइंया मार सके ना कोई...ये कहावत एक दम सच साबित हुई है। दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर में आए विनाशकारी भूकंप के लगभग 13 दिन बाद एक 72 साल का बुजुर्ग जिंदा निकला है। शनिवार को वेनेजुएला ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है।

पढ़ें- एक ऐसा देश भी है जहां पर होटल में सिर्फ मुर्दों को कमरे दिए जाते हैं

वेनेजुएला के क्विटो स्थित दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए वेनेजुएला के खोजी दल ने मैनुअल वास्केज का पता लगाया। वह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद से मलबे में दबे थे।

पढ़ें- सावधान! आप हरी सब्जियां खाने के चक्कर में शराब तो नहीं पी रहे हैं

बता दें, इस भूकंप से आए तबाही में 660 लोगों की मौत हो गई थी। दूतावास ने कहा, 'खोजी दल ने पाया कि वास्केज मनाबी प्रांत में शुक्रवार को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक इमारत से आवाज दे रहे थे। उस समय यह दल ढांचागत समस्याओं का निरीक्षण कर रहा था। वास्केज को सांस की समस्या हो रही है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें