Move to Jagran APP

800 वर्ष पुराने इस घड़े में मिला कुछ ऐसा जिसे देख हर कोई था हैरान

हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स के विस्कोंसिन में खुदाई के दौरान एक घड़े में कुछ ऐसी चीज मिली जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 12:17 PM (IST)
Hero Image
800 वर्ष पुराने इस घड़े में मिला कुछ ऐसा जिसे देख हर कोई था हैरान
मानव इतिहास के गूढ़ रहस्यों को जानने समझने के लिये पुरातत्वविद खुदाई करते रहते हैं। खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं और उनके अवशेषों से पुरातन काल के बारे में समझने में काफी मदद मिलती है। हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स के विस्कोंसिन में खुदाई के दौरान एक घड़े में कुछ ऐसी चीज मिली जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।

दरअसल इस खुदाई में एक घड़ा मिला, लगभग 800 वर्ष पुराना ये घड़ा सोने-चांदी से नही बल्किविचित्र प्रकार के बीजों से भरा हुआ था। कुछ बीज तो खराब हो चुके थे लेकिन कुछ बीज अभी भी ठीक थे। इसके फल का पता लगाने के लिये इन बीजों को बोया गया। जब इसमें फल लगा तो पता चला कि ये कद्दू की प्रजाति का फल है।

800 वर्ष पहले के मनुष्यों की दूरदर्शी सोच के कारण आज हम फिर से उस फल का आनंद ले सकेंगे जो हमारी धरती से अब विलुप्त हो चुका है।

READ: 118 साल बाद भी बेडिय़ों में कैद है ये पेड़

ये है दुनिया का सबसे डरावना स्विमिंग पूल, तैरने के लिये चाहिये कलेजा