इस युवती ने इस्तेमाल किया GPS और कार समेत पहुंच गई झील में
आधी रात घुप्प अंधेरा और घने कोहरे में हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था। वो सिर्फ नेवीगेशन मॉनिटर के संकेतों पर आगे बढ़ती जा रही थी...
कनाडा के ओनटेरियो से कोहरे से भरी रात में 23 साल की एक युवती ने अपनी कार का इंटरनेट नेवीगेशन चालू किया और निकल पड़ी ब्रूस पेनिनसुला जाने के लिए। आधी रात घुप्प अंधेरा और घने कोहरे में हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था। वो सिर्फ नेवीगेशन मॉनिटर के संकेतों पर आगे बढ़ती जा रही थी कि अचानक उसकी कार एक ढलान पर फिसली और वो तीस फिट गहरी झील में जा गिरी।
झील में कार समेत गिरते ही युवती के होश फाख्ता हो गये। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी, पानी में गिरती कार का उसने दरवाजा खोला और अपने बड़े से हैण्ड बैग के सहारे तैर कर बाहर निकल आयी। पानी से बाहर आकर उसने मदद के लिए पुलिस को कॉल किया।
पढ़ें- जानना चाहती थी अपना बर्थडे सरप्राइज, तो इस बच्ची ने की बहुत ही प्यारी हरकत
मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी कटरीना रुबिनस्टीन ने मीडिया को बताया कि युवती ने शराब नहीं पी रखी थी, इसलिए उस पर कोई जुर्माना या सजा नहीं दी गयी, लेकिन उसे चेतावनी दी गयी है कि खराब मौसम में सिर्फ इंटरनेट नेविगेशन के अलावा उसे अपने होटल से रास्ता पूछना चाहिए था।
पढ़ें- सिर्फ यहां और कहांः दिल्ली मेट्रो में एनाउंसमेंट के पीछे हैं इनकी आवाजें
बाद में पुलिस ने उसकी लाल रंग की टोयटो यैरिस कार को झील से निकाल कर उसके सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि 14 में से एक ड्राइवर जीपीएस नेविगेशन को सही ढंग से नहीं समझ पाते हैं और भटक कर ऐसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें