जिस भाई का किया अंतिम संस्कार उसी ने फोन कर पूछा, हैलो भइया कैसे हो?'
ये खबर पढ़ने के बाद आपको झटका जरूर लग सकता है लेकिन इस सच को आपके सामने लाना भी जरूरी था...दरअसल एक मरे हुए शख्स ने अपने भाई को फोन करके बताया है कि वो जिंदा है।
मौत के बाद यदि कुछ बाकी रह जाता है तो वो होती हैं यादें, लेकिन एमपी में तो एक शख्स दिल पर पत्थर रखकर जिस छोटे भाई का अंतिम संस्कार करके आया, उसी ने जब फोन करके परिवार का हालचाल जाना, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
ये पूरा मामला मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिलयाखेड़ी का है। जहां रहने वाला नागुलाल काम के लिए गुजरात के सूरत गया हुआ था। कुछ दिन पहले परिवार को खबर मिली की किसी ने नागुलाल की हत्या कर दी है। खबर मिलने के बाद युवक का बड़ा भाई गंगाराम सूरत पहुंचा और शव लेकर वापस गांव आ गया।
पढ़ें- किस्मत हो तो ऐसी! सिर्फ 49 डॉलर में बन गया रिजॉर्ट का मालिक
गांव पहुंचने पर बुधवार को नागुलाल का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्रिया कर्म करने के बाद सभी भीगी पलकें लिए वापस घर आ गए। घर पहुंचने पर गंगाराम के पास एक फोन आया और जब उन्होंने बात करना शुरू की तो उनके होश उड़ गए।
गंगाराम के मुताबिक, उन्हें ये फोन उनके भाई नागुलाल ने किया था। जिसने फोन पर परिवार का हालचाल जानते हुए खुद के नीमच में काम करने की जानकारी दी।
पढ़ें- ...तो इस वजह से लड़कियों के पेट में कोई बात नहीं पचती
ये जानकारी मिलने के बाद से गंगाराम और रिश्तेदार नागुलाल की तलाश में नीमच रवाना हो गए। साथ ही मामले की जानकारी मंदसौर पुलिस को भी दी गई।
इस प्रकरण में एसपी मनोज शर्मा जांच करवाने की बात कही। उनका कहना है कि सच सामने लाने के लिए सूरत पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। जिसके बाद ये पता चल सकेगा कि गंगाराम के परिवार को सौंपा गया शव आखिर किसका था।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें