बच्चे ने मुंह में चबाया जिंदा सांप, फिर भी सलामत
द.ब्राजील में एक में एक अनोखी घटना सामने आयी है। एक डेढ़ वर्ष के बच्चे ने जहरीले सांप को मुंह में डाल लिया लेकिन इसके बावजूद भी यह बच्चा जिंदा है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 05 Nov 2015 12:47 PM (IST)
द.ब्राजील में एक में एक अनोखी घटना सामने आयी है। एक डेढ़ वर्ष के बच्चे ने जहरीले सांप को मुंह में डाल लिया लेकिन इसके बावजूद भी यह बच्चा जिंदा है।
सूत्रों के अनुसार मोस्टार्डस शहर में रहने वाला यह बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसने एक सांप देखा और उसे पकड़ लिया। यह सांप काफी जहरीला था।जब बच्चे की मां अपने बच्चे को बुलाने बाहर आयी तो वहां का नजारा देख मां के होश उड़ गये। उसने देखा कि सांप को उसके बेटे ने मुंह में दबा रखा है और वह छटपटा रहा है। यह देख वह पूरी तरह डर गयी उसे लगा कि कहीं सांप भी पलटकर उस बच्चे पर हमला न कर दे। सांप को छोड़ते ही वह वहां से तुरन्त चला गया। वह बेटे को लेकर जल्दी से डॉक्टर के पास भागी। वहां डॉक्टर ने बच्चे का चेकअप कर बताया कि उसमें कहीं कोई जहर का असर नही है और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
इस क्षेत्र में अक्सर गड्ढ़ों में सांप निकल आते हैं। यदि सांप के काटने का तुरन्त इलाज न कराया जाये तो जान बचाना मुश्किल होता है।हवा में उड़ता है ये बच्चा, आखिर क्या है राज़!