यहां एक दिन में बनकर तैयार हो जाएगा आपका बंगला
विलरबाई इनोवेशन नाम की ये कंपनी दो बेडरूम वाले बंगले बनाती है, इन बंगलों में चार सदस्यों का परिवार रह सकता है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2016 09:52 AM (IST)
लंदन। सामान्यत: एक सामान्य बंगला बनने में कई माह का समय लग जाता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक ब्रिटेन की कंपनी ने मात्र एक दिन में ही बंगला बनाने का तरीका ईजाद किया है।
सन.कॉम के अनुसार विलरबाई इनोवेशन नाम की ये कंपनी दो बेडरूम वाले बंगले बनाती है, इन बंगलों में चार सदस्यों का परिवार रह सकता है। इन बंगलों को बनाने केलिये एक नया तरीका ईजाद किया गया है। जिसमें सबसे पहले बंगले की नींव तैयार की जाती है फिर लकड़ी से तैयार बंगले का ढांचा उस पर रखकर फिट कर दिया जाता है। अंत में ऊपर से छत को रख दिया जाता है।जॉनसन कंस्ट्रक्शंस के एमडी एंडी जॉनसन का कहना है कि इससे घर का निर्माण करना बेहद आसान हो गया है और सारी चीजें एक ही बार में बना ली जाती है।
विलरबाई इनोवेशन दो महीने में ऐसे 33 बंगले बना चुका है। कंपनी बंगला बनाने से पहले उसका ढांचा अपने कारखाने में तैयार करती है। इन ढांचों को घर की हर जरूरत के अनुसार किया गया है। लकड़ी के इन ढांचों में बिजली के तार, फिटिंग और गैस सप्लाई का पूरा इंतजाम रहता है। मॉड्यूलर किचन और बाथरूम भी पहले से ही बना लिए जाते हैं और उन्हें फिट कर दिया जाता है। कंपनी बंगले के साथ-साथ बेड, सोफा और आलमारी जैसी जरूरी फर्नीचर भी उपलब्ध कराती है। अगर कोई शख्स चाहे तो मकान बनने के कुछ ही देर बाद उसमें रहना शुरू कर सकता है।इन बंगलों की खास बात ये है कि ये बंगले काफी सस्ते पड़ते हैं। दो बेडरूम के इस बंगले की कीमत 50 लाख रुपये और एक बेडरूम वाले बंगले की कीमत 45 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि इन बंगलों की उम्र 60 साल है। कंपनी को उम्मीद है कि ये बंगले सस्ते होने की वजह से लोगों में तेजी से लोकप्रिय होंगे।