Move to Jagran APP

यहां सभी भाई करते हैं एक ही युवती से शादी

हमारे देश के हर क्षेत्र का रहन-सहन, भाषा जिस प्रकार अलग-अलग है उसी तरह हर जगह की परंपराये और रीति-रिवाज भी कुछ अलग हैं।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 08 Jul 2015 02:49 PM (IST)
Hero Image
हमारे देश के हर क्षेत्र का रहन-सहन, भाषा जिस प्रकार अलग-अलग है उसी तरह हर जगह की परंपराये और रीति-रिवाज भी कुछ अलग हैं।

आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के किन्नौर क्षेत्र की यहां एक युवती का विवाह परिवार के सभी सगे भाईयों से एक साथ किया जाता है। यहां रहने वाले लोग इस प्रथा को पांडवों के अज्ञातवास से जोड़ते हैं। यहां आज भी बहु पति विवाह किए जाते हैं।

विवाह योग्य युवती का विवाह एक ही परिवार के सगे भाईयों से एक साथ किया जाता है। सभी एक ही परिवार के साथ एक ही घर में साथ रहते हैं। अगर किसी महिला के कई पतियों में से किसी एक की मौत भी हो जाए तो भी महिला को दुख नहीं मनाने दिया जाता है।

विवाह के बाद की यह परंपरा एक टोपी पर निर्भर करती है। किसी परिवार में पांच भाई है। सभी का विवाह एक ही महिला से हुआ है। अगर कोई भाई अपनी पत्नी के साथ है तो वह कमरे के दरवाजे के बाहर अपनी टोपी रख देता है। भाईयों में मान मर्यादा इतनी रहती है कि जब तक टोपी दरवाजे पर रखी है कोई दूसरा भाई उस स्थान पर नहीं जा सकता। यहां के परिवारों में महिलायें ही घर की मुखिया होती हैं। अत्याधिक ठंड और बर्फबारी के मौसम में यह लोग घर में अपना समय व्यतीत करते हैं।

तीन दिन के लिए किया प्रेमी से विवाह