ये अनोखी सड़क दो दिन में सिर्फ 2 घंटे के लिए खुलती है, लोग हो जाते हैं हादसे का शिकार
हम जब वाहनों से चलते हैं तो सुरक्षा का बेहद ध्यान रखते हैं लेकिन हादसे होते ही हैं कुछ सड़कों की वजह से तो कुछ लापरवाही से लेकिन फ्रांस में एक ऐसी सड़क है जो सिर्फ दो घंटे के लिए खुलती है क्योंकि...
फ्रांस की वो अनोखी सड़क जो दिन में दो बार सिर्फ 2 घंटे के लिए ही नजर आती है। बाकी समय टाइड (ज्वार) के चलते ये सड़क पानी में डूबी रहती है। इसके चारों ओर पानी ही पानी होता है और कुछ नजर नहीं आता। यह सड़क मेनलैंड को नोइरमौटीयर (Noirmoutier) आइलैंड से जोड़ती है।
ये जगह फ्रांस के अटलांटिक कोस्ट पर स्थित है। सड़क की लंबाई 4.5 किमी है। फ्रांस में यह सड़क 'पैसेज डू गोइस' (Passage du Gois) नाम से जानी जाती है। फ्रेंच में 'गोइस' का मतलब 'जूते गीले करते हुए सड़क पार करना' होता है।
सड़क पार करना बेहद खतरनाक
साल 1701 में पहली बार इस सड़क को मैप में दिखाया गया था। इस सड़क को पार करना बेहद खतरनाक माना जाता है। दरअसल, दिन में दो बार एक या दो घंटे तक सड़क साफ रहने के बाद अचानक दोनों किनारों से पानी का लेवल बढ़ने लगता है।
पढ़ें- Facebook पर दोस्तों की Hide Friend list इस तरह देखें
यहां गहराई 1.3 से 4 मीटर तक भी हो जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सड़क पर हर साल कई लोग हादसे का शिकार होते रहे हैं। किसी समय यहां सिर्फ बोट से ही लोगों का आना-जाना होता था। कुछ सालों बाद बौरनेउफ की खाड़ी में गाद जमा होने लगा।
इसके बाद पक्की सड़क बनाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1840 में यहां कारों और घोड़ों के जरिए लोगों ने आना-जाना शुरू किया। साल 1986 के बाद से यहां अनोखी रेस आयोजित की जाती है। साल 1999 में इस अनोखी सड़क का इस्तेमाल 'टूर डि फ्रांस' (फ्रांस की चर्चित बाइसकिल रेस) के लिए भी किया गया था।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें