यहां दलदल की पूजा करते हैं लोग, दूर होता है ये कष्ट
मान्यता है की इस दलदल पर जो पानी भरा है उसकी पूजा करने से सभी प्रकार के रोग और बीमारियां दूर हो जाती है ।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2016 01:13 PM (IST)
रीति-रिवाजों और आस्था का देश है भारत। यहां हर प्रांत और हर गांव की अपनी कुछ मान्यताएं होती हैं जिन्हें वहां रहने वाले लोग बड़ी शिद्दत से निभाते भी हैं। कुछ ऐसी ही मान्यता है मध्य प्रदेश के मंडला की यहां दलदल की पूजा करने लोग दूर-दूर से आते है।
मान्यता है की इस दलदल पर जो पानी भरा है उसकी पूजा करने से सभी प्रकार के रोग और बीमारियां दूर हो जाती है । इसके साथ ही यहां दलदली माता का मंदिर भी है ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा करने से संतान के इच्छुक दम्पतियों को संतान की प्राप्ति भी होती है। यहां आधी से अधिक जमीन पर दलदल है इसीलिए इस मंदिर को दलदली माता का मंदिर कहा जाता है।माता के मंदिर के दर्शन करने से पहले लोग यहां दलदल की पूजा करते है दलदल के ऊपर जो पानी है उसे चमत्कारी पानी माना जाता है जिसकी पूजा कर उसको प्रसाद के रूप में पीने से सभी रोगों से निजात मिलती है।