उल्टा-पुल्टा घरः यहां सब कुछ उल्टा नजर आएगा, यकीन नहीं आता तो इस वीडियो को देख लें
आपने घर तो कई तरह के देखे होंगे, महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते लेकिन आपने उल्टा पुल्टा घर नहीं देखा होगा, देखा है क्या शायद नहीं, तो यहां देखिए।
जरा सोचिए जिस घर में आप रह रहे हैं वो उल्टा हो जाए तो...कहने का मतलब ये है कि जब आप योगा करते हैं तो उसमें एक आसन होता है जिस शीर्षासन कहते हैं उसमें सब उल्टा नजर आता है। वैसे ही अगर आपका घर भी उल्टा हो जाए तो...आप सोच रहे होंगे कि कैसी बहकी बहकी बातें हो रही हैं। फिर भी सोच के देखिए।
हम आपसे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक उल्टा घर बनकर तैयार हो गया है। राजधानी ताइपे के हुआशान क्रिएटिव पार्क में बना ये घर 300 स्क्वेयर मीटर में बना है और इस पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
3 मंजिला इस घर में बेडरूम, बाथरूम और किचन है। दो महीनों में तैयार हुए इस घर का डिजाइन एक डॉल हाउस से प्रेरित होकर बना है। इसे एक एग्जीबिशन के लिए तैयार किया गया था और जुलाई महीने तक यह इसी जगह रहेगा। घर में फायरप्लेस के साथ-साथ कार पार्किंग में कार भी खड़ी की गई है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
पढ़ें- यही वो फल है जो इस देश में अपराध बढ़ा रहा है!
ताइवान के हुआसान क्रिएटिव पार्क में आर्किटेक्ट्स के एक समूह ने उल्टा-पुल्टा घर बनाकर पर्यटकों को चकित कर दिया। घर को पूरी तरह उल्टा बनाया गया। घर के बाहरी स्वरूप से लेकर अंदर की हर चीज आपको अहसास कराएगी कि आप छत से उल्टे लटके हुए हैं।
फोटो बहुत देख लिए अब इसका वीडियो देखिए तब बात समझ में आएगी कि हम क्या कहना चाह रहे हैं---
पढ़ें- ये कोई आम रास्ता नहींः अगर आप पैदल चले तो पुलिस छोड़ेगी नहीं!
घर की छत एक तरह से जमीं पर बनी हुई है व छत घर का फ्लोर। सामान भी इतनी खूबसूरती से सजाया है कि आपको अलग दुनिया का अहसास होता है। इस घर पर 4.12 करोड़ रुपए लागत आई इै। 300 वर्ग मीटर में बनाई गई है कलाकृति। 22 जुलाई तक पर्यटक देख सकेंगे इस घर का नजारा। तो देर किस बात की हो जाइए तैयार उल्टा-पुल्टा घर देखने के लिए।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें