Move to Jagran APP

पुराना बंदर अदरख, तो ये नया बंदर नहीं जान पाया बर्गर का स्‍वाद

कोई खाने की चीज सामने रखी हो और उसे चाहकर भी नहीं खा पाएं, तो खीझ होती ही है। ऐसा ही कुछ इस बंदर के साथ हुआ।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Mon, 16 Oct 2017 01:45 PM (IST)
पुराना बंदर अदरख, तो ये नया बंदर नहीं जान पाया बर्गर का स्‍वाद
यह बंदर क्‍या जाने बर्गर का स्‍वाद

कहते हैं कि दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। कोई चीज आपके सामने रखी है लेकिन जरूरी नहीं है कि वह आपके पेट में जाए। भरोसा न हो तो इस बंदर को देख लीजिए। इस बंदर के सामने बर्गर रखा था लेकिन लाख कोशिशें के बावजूद वह उसे पा न सका। मामला साउथ अफ्रीका का है। यहां पीटर नाम के एक शख्‍स ने अपनी कार के अंदर बर्गर को रखा और वह फोन करने कार से बाहर आ गए। मौका लगते ही पास में टहल रहा एक बंदर बर्गर पर झपट्टा मारने लगा, लेकिन उसे यह नहीं पता कि वह जिस बर्गर पर हाथ मार रहा है वह शीशे के अंदर है।

कोशिश के बावजूद नहीं खा पाया बर्गर

इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में आप देखेंगे कि बंदर बर्गर पाने के लिए कितना उत्‍साहित लग रहा था लेकिन वह यह नहीं समझ पाया कि बर्गर शीशे के दूसरी तरफ। पहले तो उसने हाथ से निकालने की कोशिश की बाद में वह शीशे के बाहर से ही मुंह से बर्गर खाने की कोशिश करने लगा। इतना सबकुछ करने के बावजूद आखिरकार उसे बर्गर नहीं मिला और वह निराश होकर लौट गया। कार के मालिल पीटर कोएन बताते हैं कि वह कार के अंदर बैठ बर्गर खा रहे थे तभी उनका कॉल आ गया और वह आधा बर्गर कारबोर्ड पर रखकर फोन पर बात करने लगे। पास में बैठा बंदर यह समझ कार के ऊपर आ गया कि वह बर्गर बाहर रखा हो लेकिन यह तो सिर्फ धोखा था।