Move to Jagran APP

होटल में पानी पीने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें, दंग रह जाएंगे आप

15 होटलों में एक सर्वें किया जिसमें वहां पर यूज होने वाले गिलासों की चौंकाने वाली बात सामने आई।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2016 04:36 PM (IST)
Hero Image

जब आप एक फर्स्ट क्लास होटल के रूम में एंटर करते हैं तो आपको वहां पर रखा हुआ हर एक सामान साफ-सुथरा नजर आता है। रूम में रखे हुए कांच के गिलास भी चमचमाते रहते हैं, लेकिन, चमकदार दिखने वाले इन गिलासो की सच्चाई तो कुछ और ही बयां करती हैं।

हाल ही में एबीसी न्यूज ने 15 होटलों में एक सर्वें किया जिसमें वहां पर यूज होने वाले गिलासों की चौंकाने वाली बात सामने आई।


साफ-सफाई पर नहीं है ध्यान

हाल ही में 15 होटलों पर एक सर्वे किया गया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि वहां का स्टाफ साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता हैं। 15 होटलों में से 11 होटलों में देखा गया की वहां का स्टाफ इस्तेमाल में आए हुए गिलास को दोबारा धोते तक नहीं हैं या फिर सिर्फ पानी से खंगाल देता है।

पढ़ें- इस शख्स ने जो भी भविष्यवाणी की है वो सच साबित हुई, जानिए 2016 की भविष्यवाणियां

कई बार तो होटल वाले यूज किया हुआ गिलास ही दूसरे कस्टमर के कमरे में रख देते हैं और कहीं-कहीं तो गिलासो को बाथरूम में भी रखा देखा गया है। कोई सोच भी नहीं सकता पर कुछ इस तरह ही सफाई का ख्याल रख रहें है ये फर्स्ट क्लास होटल वाले।

खुद किया कबूल
नाम का खुलासा ना होने की शर्त पर इन होटलों के स्टाफ ने खुद इस बात को कबूल किया कि वो कई बार इस्तेमाल किए हुए गिलास ही कस्टमर को यूज करने के लिए दे देते हैं। यही नहीं इन लोगों ने ये भी बताया की यूज में आने वाले कंबलो को भी वो कभी-कभी ही धोते हैं।

पढ़ें- भारतीय माता-पिता ने अपने Gay बेटे की धूमधाम से की शादी

अब होटलों की इस सच्चाई को सुनकर अब आप ही बताइए कि कितना भरोसा करेगें आप इनकी दिखने वाली साफ-सफाई पर?

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें