Move to Jagran APP

इसे कहते हैं हैंडराइटिंगः आठवीं कक्षा की छात्रा की हैंडराइटिंग देख कंप्यूटर भी रह जाए हैरान

जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो माता-पिता और टीचर्स सबसे ज्यादा ध्यान हैंडराइटिंग पर लगाते थे। जिसकी हैंडराइटिंग खराब होती थी उसको डंडे भी पड़ते थे। लेकिन हम यहां पर एक ऐसी स्टूटेंड की बात कर रहे हैं जिसकी हैंडराइटिंग देख हर कोई हैरान है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 01 Oct 2016 03:35 PM (IST)
Hero Image

स्टूडेंट के लिए उसकी Hand Writing बहुत मायने रखती है। अगर अच्छी Hand Writing हो तो टीचर पर Impression अच्छा पड़ता है। बचपन में हम सभी ने अपनी हैंडराइटिंग सुधारने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ की सुधरी और कई तो इसके पीछे टीचर से पिटे भी।

लेकिन आज हम जिस लड़की की Hand Writing की बात कर रहे हैं। उसकी Hand Writing देखकर कंप्यूटर महाशय भी शरमा जाएंगे। प्रकृति मल्ला नामक स्टूडेंट नेपाल की रहने वाली है और उसकी Hand Writing को नेपाल में सबसे खूबसूरत Hand Writing के तौर पर चुना गया है।

पढ़ें- ये है हड्डियों वाला चर्च, 40 हजार लोगों की हड्डियों से बनाया गया है

वह अभी आठवीं क्लास की स्टूडेंट है और सैनिक आवासीय महाविद्यालय में पढ़ाई करती हैं। उसकी लिखावट देखने के बाद इस बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर यह कंप्यूटर का डिजाइनर Font है। बड़े-बड़े उसकी Hand Writing को देख हैरान हो जाते हैं।

पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे खतरनाक मंदिर जहां जाने से डरते हैं लोग

हैंडराइटिंग सोशलमीडिया पर हुई वायरल...
कोई भी बेहतरीन चीज और प्रोडक्ट आज-कल वायरल होने के दौर में है। वायरल होने से पहले उसे खास तवज्जो नहीं मिलती। लेकिन प्रकृति की हैंडराइटिंग को दुनिया के अलग-अलग वेबपोर्टलों पर जगह भी मिल रही है और उसे ठीकठाक शेयर भी मिल रहे हैं।

फेसबुक और ट्विटर पर उसकी धूम मची हुई है। वह देखते ही देखते पूरे नेपाल और दुनिया में मशहूर हो रही है। उसे नेपाल सरकार और सेना द्वारा इसके लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें