आपने एनाकोंडा फिल्म देखी है, अगर देखी भी होगी तो इतना बड़ा एनाकोंडा नहीं देखा होगा
आपने एनाकोंडा फिल्म तो देखी ही होगी...उसमें जो एनाकोंडा दिखाया गया था वो तो कुछ भी नहीं। रियल लाइफ में एक एनाकोंडा मिला है जो दुनिया का सबसे लंबा एनाकोंडा बताया जा रहा है..आप भी देखें वीडियो।
अल्टामिरा शहर में शिंगु नदी के पास कल दुनिया का सबसे बड़ा anaconda सांप देखा गया है। इस anaconda की लंबाई 33 फीट है। इसका वजन तकरीबन 400 किलो से भी ज्यादा है। शिंगु नदी के पास बन रहे बेलो मोंटे बांध के पास इमारत के लिए गुफा की खुदाई करते समय एक यहां के वर्कर्स को यह anaconda देखने को मिला।
ये इतना विशाल सांप था कि वर्कर्स को इसे खिसकाने के लिए डोजर का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद इसे क्रैन से उठाया गया।
पढ़ें- मां की कोख से गायब हो गया 9 महीने का बच्चा!
दरअसल नींव खोदने के लिए गुफा में विस्फोट किया गया तो यह एनाकोंडा दिखाई दिया। एनाकोंडा सांप के बारे में कहा जाता है कि ये बहुत उग्र होते हैं और इन्हें कैद कर रखना मुश्किल होता है।
इससे पहले का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अमेरिका के कंसास शहर में मिले एनाकोंडा के रूप में दर्ज है। मेडुसा नामक ये सांप 25 फीट 2 इंच लंबा था।
पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे युवा चांसलर दिलीप के नायर
आप भी देखिए इस विशाल एनाकोंडा का वीडियो--